scorecardresearch
 

भारतीय बाजार में Ducati का धमाका, ये दो धांसू बाइक लॉन्च

Ducati प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है. कंपनी ने नई Multistrada V2 स्पोर्टी और एग्रेसिव थीम के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक के शीशे, एलॉय व्हील्स और कुछ अन्य फीचर्स Multistrada V4 से प्रेरित हैं.

Advertisement
X
Ducati प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी है
Ducati प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पोर्टी है दोनों बाइक की डिजाइन
  • 14.65 लाख की कीमत के साथ Multistrada V2 लॉन्च

प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने सोमवार को Multistrada V2 और  Multistrada V2 S को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की. कंपनी का दावा है कि Multistrada V2 बेहतरीन कॉम्फर्ट, बेहतर हैंडलिंग एक्सपीरियंस और तकनीकी रूप से एडवांस ट्वीन सिलेंडर इंजन के साथ आती है. 

Advertisement

जानिए इन बाइकों की कीमत

प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Ducati ने Multistrada V2 को 14.65 लाख रुपये की एक्स-शो रूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा है. वहीं, Multistrada V2 S की एक्स-शो रूम प्राइस 16.65 लाख रुपये होगी. 

स्पोर्टी है डिजाइन

Ducati अपनी स्टाइलिश लुक वाली बाइक लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने नई Multistrada V2 स्पोर्टी और एग्रेसिव थीम के साथ मार्केट में उतारा है. इस नई बाइक में Multistrada के कई सिग्नेचर फीचर्स हैं. इनमें क्लीन सरफेस, फ्लुइड लाइंस और अन्य सिग्नेचर फीचर्स शामिल हैं. वहीं, शीशे, एलॉय व्हील्स और कुछ अन्य फीचर्स Multistrada V4 से प्रेरित हैं. 

यह बाइक एग्रेसिव हैंडलैंप के साथ आती है. इसके साथ ही टर्न इंडिकेटर में एलईडी लाइट्स लगे होते हैं. वहीं, S वर्जन फुल-एलईडी हेडलैंप और Ducati Cornering Lights (DCL) के साथ आती है. 

Advertisement

पहले के मुकाबले लाइटवेट

Ducati का दावा है कि नई Multistrada V2 डिजाइन एलिमेंट की वजह से 2.9 किलोग्राम हल्की है. वहीं, वेट में कुल 5 किलोग्राम तक की कमी आई है. मोटरसाइकिल क्लासिक रेड पेंट थीम के साथ आती है. कंपनी ने नई Multistrada V2 में कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं. यह चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्युरो के साथ आती है. 

डैशबोर्ड के बारे में जानिए

नई Multistrada V2 का डैशबोर्ड काफी बड़ा है. इसकी विजिबलिटी काफी अधिक है. इसका डैशबोर्ड एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है. वहीं, S वर्जन हाई रिजॉल्यूशन वाले पांच इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है. 

लॉन्च को लेकर Ducati India के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा कि नई Ducati Multistrada V2 पूरी तरह नया मॉडल है. इंजन और चेसिस के वजन को कम करने के लिए काफी काम किया गया है.

Advertisement
Advertisement