scorecardresearch
 

नहीं रहे फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर को लॉन्च करने वाले 'एडी जॉर्डन', 76 साल की उम्र में निधन

फॉर्मूला वन की दुनिया में एडी जॉर्डन (Eddie Jordan) एक बड़ा नाम थें. साल 1991 में उन्होंने फॉर्मूला वन की दुनिया के सबसे महान रेसर्स में एक माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) को लॉन्च किया था. जॉर्डन लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थें और 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
Eddie Jordan
Eddie Jordan

माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन करियर की शुरुआत कराने वाले आयरिश उद्योगपति और F1 लीजेंड एडी जॉर्डन (Eddie Jordan) का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. जार्डन लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थें. एडी जॉर्डन फार्मूला वन रेसिंग की दुनिया के सबसे प्रमुख नामों में से एक रहे हैं.

Advertisement

30 मार्च 1948 को आयरलैंड के डबलिन में जन्मे जॉर्डन मोटरस्पोर्ट के पर्याय थे. उन्होंने अपना मोटरस्पोर्ट कैरियर जूनियर सीरीज में एक ड्राइवर के रूप में शुरू किया. उसके बाद वे ड्राइवर मैनेजमेंट में आये और अंततः एक टीम के मालिक बन गये. 1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में, जॉर्डन ने आयरिश कार्ट चैम्पियनशिप में सफलता हासिल की और फॉर्मूला फोर्ड, फॉर्मूला 3 और फॉर्मूला 2 जैसी कैटेगरी में रेस लगाई. इतना ही नहीं उन्होंने लगातार 24 घंटे चलने वाली ऑफ़ ले मैन्स रेस में भी हिस्सा लिया था.

70 के दशक के अंत तक जॉर्डन ने सिंगल सीटर रेसिंग में नाम कमाया और खुद को स्थापित किया. लगातार आगे बढ़ते हुए 1991 में उन्होंने F1 ग्रिड में प्रवेश किया और अपनी सिल्वरस्टोन-बेस्ड टीम के अपनी खुद की टीम की शुरुआत की.

Advertisement

जब माइकल शुमाकर को किया लॉन्च...

जॉर्डन ने 1991 के रेस के दौरान फॉर्मूला वन की दुनिया के सबसे महान रेसर्स में एक माइकल शूमाकर को लॉन्च किया था. शूमाकर के अलावा उन्होंने कई बड़े नामों को रेसिंग की दुनिया से परिचित कराया, जिनमें रुबेंस बैरिकेल्लो, मार्टिन ब्रंडल, डेमन हिल और जीन अलेसी जैसे लोग शामिल हैं. इन रेसर्स ने लंबे समय तक जॉर्डन की टीम के लिए रेस किया.

जॉर्डन के परिवार ने एक बयान में कहा, "एडी जार्डन जहां भी गए वहां भरपूर करिश्मा, ऊर्जा और आयरिश आकर्षण लेकर गएं. उनकी अनुपस्थिति में हम सभी को एक बहुत बड़ी कमी महसूस होती है."

 

Live TV

Advertisement
Advertisement