scorecardresearch
 

Electric Scooter: ईवी इंडिया लाई नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की कंपनी ईवी इंडिया (EeVe India) ने अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल (Soul) लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी के बाजार में कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ही मौजूद थे. जानें कंपनी के नए स्कूटर के फीचर्स और कीमत.

Advertisement
X
ईवी इंडिया का सोल स्कूटर
ईवी इंडिया का सोल स्कूटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2022 में शुरू होगी डिलीवरी
  • 4 से 5 घंट में हो जाता है फुल चार्ज
  • सिंगल चार्ज में जाता है 120 किमी

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की कंपनी ईवी इंडिया (EeVe India) ने अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल (Soul) लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी के बाजार में कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ही मौजूद थे.

Advertisement

120 किमी है रेंज
ईवी इंडिया के इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल (Soul Electric Scooter) को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं. वहीं सिंगल चार्ज में ये 120 किमी की दूरी तय कर सकता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है.

2022 में शुरू होगी डिलीवरी
सोल स्कूटर अगले साल सड़कों पर दौड़ने लगेगा. कंपनी ने इसे बनाने में यूरोपीय तकनीक का इस्तेमाल किया है. ये एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) है. इसमें लीथियम आयन बैटरीका इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा जीपीएस, रिमोट मोड, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

EeVe Soul की कीमत
ईवी इंडिया ने सोल स्कूटर की कीमत 1,39,900 रुपये रखी है. कंपनी ने अभी इसे दो रंग लाल एवं सफेद और ग्रे एवं काले के डुअल टोन शेड में लॉन्च किया है. ईवी इंडिया स्टार्टअप के को-फाउंडर हर्षवर्धन डिडवानिया का कहना है कि कंपनी आने वाले समय में रिसर्च और डेवलपमेंट पर बड़ा निवेश करेगी और बाजार में बड़ी हिस्सेदारी के लिए काम करेगी. पिछले साल कंपनी ने लो-स्पीड वाले 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. 

Advertisement

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को लेकर तेजी से क्रेज बढ़ रहा है. हाल में कई कंपनियों ने एक के बाद एक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इसमें Ola, Ather, Bajaj, TVS और Hero Electric जैसै बड़े ब्रांड भी मौजूद हैं. कुइ समय पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आजतक के एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले समय में कई स्टार्टअप कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाएंगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement