scorecardresearch
 

सरकार ने घटा दी कीमत, देश में हर हफ्ते बिक रहे 5000 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर

देश में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा है. इसकी बड़ी वजह सरकार की ओर से इस पर मिलने वाली भारी सब्सिडी है, जिससे इसकी कीमतों में काफी कमी आई है. भारी उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार की इस सब्सिडी की वजह से देश में हर हफ्ते 5,000 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की खरीद हो रही है. जानें कितनी सब्सिडी देती है सरकार.

Advertisement
X
एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर (सांकेतिक फोटो)
एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 में 1.85 लाख EV पर दी सरकार ने सब्सिडी
  • 10 लाख इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर पर मिली है सब्सिडी
  • जून 2021 के बाद बढ़ गई सब्सिडी की राशि

देश में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की तरफ लोगों का रूझान बढ़ा है. इसकी बड़ी वजह सरकार की ओर से इस पर मिलने वाली भारी सब्सिडी है, जिससे इसकी कीमतों में काफी कमी आई है. भारी उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार की इस सब्सिडी की वजह से देश में हर हफ्ते 5,000 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की खरीद हो रही है.

Advertisement

कोरोना के बाद री-डिजाइन की गई सरकारी सब्सिडी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने FAME-2 सब्सिडी लॉन्च की हुई है. कोरोना के चलते सरकार ने जून 2021 में अहम बदलाव किए और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ा भी दी. जून 2021 के बाद से इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की सेल में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. भारी उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब देश में हर हफ्ते 5,000 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की बिक्री हो रही है, जो पहले मात्र 700 वाहन ही थी.

2021 में 1.85 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिली सब्सिडी

सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ FAME-2 स्कीम लॉन्च की थी. साल 2021 में इस स्कीम के तहत 1.85 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकारी सब्सिडी दी गई है. साथ ही चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्वर को मजबूत करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. FAME-2 के तहत अब तक सरकार 10 लाख इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर, 5 लाख इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर, 55,000 इलेक्ट्रिक कार और 7,090 इलेक्ट्रिक बस के लिए सब्सिडी दे चुकी है.

Advertisement

सरकार देती है भारी सब्सिडी

जून 2021 में सरकार ने FAME-2 सब्सिडी को री-डिजाइन किया और गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ा दी. इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स के लिए पहले ये सब्सिडी 10,000/kWh रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 15,000/kWh कर दिया गया है. वहीं इसकी मैक्सिमम लिमिट को इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की लागत के 20% बढ़ाकर 40% तक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement