scorecardresearch
 

EV Fire: जब बीच सड़क अचानक उठने लगी आग की लपटें, 20 इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक

मुंबई-आगरा हाइवे पर इलेक्ट्रिक स्कूटर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल जलने लगे और 20 तो जलकर स्वाहा हो गए.

Advertisement
X
धू-धू कर जली 40 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
धू-धू कर जली 40 इलेक्ट्रिक गाड़ियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाथर्डी इलाके की घटना
  • एक्सपर्ट करेंगे जांच
  • बेंगलुरू जा रहा था ट्रक

हाईवे पर एक ट्रक में लगी आग और सड़क पर धू-धू कर जलने लगी 40 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, ये खतरनाक मंजर है नासिक में मुंबई-आगरा हाइवे पर हुई एक घटना का. यहां दोपहिया वाहन ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई और इसमें लदी चालीस में से 20 इलेक्ट्रिक गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गईं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

पाथर्डी इलाके की घटना
पुलिस के मुताबिक यह घटना नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके की है. यहां शनिवार को इलेक्ट्रिक वाहनों से लदा एक ट्रक बेंगलुरू के लिए रवाना हुआ. हाइवे पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही इसमें अचानक आग लग गई. इस कंटेनर में 40 इलेक्ट्रिक स्कूटर थे. ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर नासिक स्थित जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के हैं. पुलिस ने बताया कि शाम करीब 4:15 बजे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली. दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.

खाक हुईं 20 गाड़ियां
पुलिस ने जानकारी दी कि कंटेनर ट्रक में लदे 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 20 जलकर खाक हो गयी. कंपनी के अधिकारी के. भानुशाली का कहना है कि वह मामले की जांच करा रही है. टेक्निकल एक्सपर्ट और ईवी इंजीनियर्स की एक टीम इसकी जांच करेगी. टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी और हमें रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट आने के बाद ही कंपनी इस बारे में कुछ ज्यादा कह सकेगी.

Advertisement

सरकार भी कर रही जांच
हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद इन वाहनों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सरकार भी इन घटनाओं को संजीदगी से ले रही है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसे लेकर DRDO को जांच करने के लिए कहा है. डीआरडीओ की एक इकाई इन घटनाओं की जांच कर इनके कारणों का पता लगाएगी. साथ ही इन्हें रोकने के उपायों पर भी अपनी रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement