scorecardresearch
 

Free EV Charging: जून से फ्री में ईवी चार्ज कर पाएंगे दिल्लीवाले, इन जगहों पर मिलेगी सुविधा

ये चार्जिंग स्टेशन साउथ एक्स, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयुर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैम्पस, नेल्सन मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग और प्रीत विहार जैसे स्थानों पर होंगे.

Advertisement
X
दोपहर में फ्री चार्जिंग की सुविधा
दोपहर में फ्री चार्जिंग की सुविधा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून से मिलेगी फ्री ईवी चार्जिंग की सुविधा
  • हर तीन किलोमीटर पर बनेगा स्टेशन

दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles) चलाने वालों को जल्दी ही फ्री में चार्जिंग (Free EV Charging) की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए नगर निकाय भी तैयारी कर रहा है. प्राधिकरणों का कहना है कि इसका लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और पब्लिक स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग को प्रोत्साहित करना है.

Advertisement

प्राधिकरणों के अनुसार, दिल्ली वासियों को यह सुविधा इस साल जून से मिलने वाली है. वे 40 से अधिक पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर फ्री चार्जिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा दोपहर के 12 बजे से शाम के 3 बजे तक के लिए उपलब्ध रहेगी. तीनों नगर निगमों ने इसके लिए ईवी चार्जिंग स्टार्टअप ElectriVa के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत दिल्ली के इलेक्ट्रिक कार मालिकों को दोपहर में फ्री चार्जिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

प्राधिकरणों ने बताया कि फ्री चार्जिंग की सुविधा रिंग रोड के इर्द-गिर्द करीब 35 चार्जिंग स्टेशनों पर मिलेगी. ये चार्जिंग स्टेशन साउथ एक्स, बीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मयुर विहार, नेताजी सुभाष प्लेस, साउथ कैम्पस, नेल्सन मंडेला रोड, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, साकेत, शालीमार बाग और प्रीत विहार जैसे स्थानों पर होंगे. इन स्टेशनों पर सुबह और शाम के समय चार्जिंग की कीमत करीब 10 रुपये प्रति यूनिट रखी गई है.

Advertisement

ElectriVa के फाउंडर सुमित धानुका ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हम सभी कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजरों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के दौरान फ्री चार्जिंग की सुविधा देंगे. हम दोपहर के घंटों में फ्री चार्जिंग की सुविधा देकर राजधानी में ईवी इकोसिस्टम को बढ़ावा देना चाहते हैं. अभी लोगों को जीवाश्म ईंधनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली में हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन लगाएगी और इसके लिए तीनों नगर निगमों ने पहले ही जगह मुहैया करा दिया है.

 

Advertisement
Advertisement