scorecardresearch
 

Tesla मसले पर संसद में बोले मंत्री- नौकरी दो चीन में, पैसे कमाओ भारत में, मोदी सरकार में ये नहीं चलेगा!

सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Tesla Inc. के आगे झुकने से साफ मना कर दिया है. सरकार का कहना है कि अगर कंपनी को भारत में गाड़ियां बेचनी है तो उसे इन्हें यहीं बनाना होगा.

Advertisement
X
Tesla मसले पर भारी उद्योग मंत्री ने दिया बयान (Photo : Reuters)
Tesla मसले पर भारी उद्योग मंत्री ने दिया बयान (Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘Tesla के लिए भारत के दरवाजे खुले’
  • ‘हमारी नीति के हिसाब से नहीं किया आवदेन’
  • ऑटो सेक्टर के लिए शुरू की PLI Scheme

Tesla की गाड़ियां भारत कब आएंगी? ये सवाल ना सिर्फ आम लोग ट्विटर पर एलन मस्क (Elon Musk) से पूछ रहे हैं, बल्कि संसद में सांसद सरकार से भी पूछ रहे हैं, और अब सरकार ने एकदम साफ कर दिया है कि वह कंपनी की मांगों के आगे झुकेगी नहीं.

Advertisement

‘नहीं चलेगा कमाई यहां पर, नौकरियां चीन में’

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से साफ कहा, ‘कंपनी चाहती है कि उसे काम करने वाले लोग चीन में मिलें और बाजार भारत में, मोदी सरकार में ऐसा संभव नहीं है. हमारी सरकार की साफ नीति है कि अगर भारत में बाजार ढूंढना है तो नौकरियों के अवसर भी भारतीयों को देने होंगे.’

वह कांग्रेस सांसद के. सुरेश के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार भारत के पैसे को चीन जाने देना चाहती है. इसके जवाब में गुर्जर ने कहा कि कंपनी के लिए भारत के दरवाजे हमेशा खुले हैं. कंपनी ने हमारी नीति के हिसाब से आवेदन नहीं किया था.

यहां फंसा है पूरा पेंच

Tesla और भारत सरकार (Tesla Vs Indian Govt.) के बीच इस पूरे मामले का पेंच कर में छूट (Tax Concessions) को लेकर फंसा है. Elon Musk की कंपनी Tesla चाहती है कि उसे भारत में अपना प्लांट लगाए बिना ही आयात शुल्क में छूट दी जाए, जबकि सरकार का कहना है कि अगर टेस्ला को किसी तरह की कर छूट चाहिए तो वो देश में अपनी फैक्टरी लगाए. सरकार ने ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए PLI Scheme भी शुरू की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement