scorecardresearch
 

7 सालों से अंतरिक्ष में सूर्य के चक्कर काट रही है Elon Musk की भेजी Tesla कार, जानिए क्या है वजह

Tesla Roadster In Space: 6 फरवरी, 2018 को स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक लॉन्च किया गया. जिसमें पावरफुल फाल्कन हेवी रॉकेट के साथ चेरी-रेड कलर की टेस्ला रोडस्टर (Tesla Roadster) कार को अंतरिक्ष में भेजा गया था. आज भी ये कार स्पेस में घूम रही है.

Advertisement
X
Tesla Roadster Is Still Floating in Space
Tesla Roadster Is Still Floating in Space

Where is Tesla Roadster in Space: दुनिया के सबसे रईस शख्स और प्रमुख अमेरिकी उद्योगपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने तकरीबन 7 साल पहले अपने पावरफुल फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च किए थे. कंपनी ने इस रॉकेट के साथ चेरी-रेड कलर की टेस्ला रोडस्टर (Tesla Roadster) कार को स्टारमैन डमी के साथ भेजा था. तब से ये रोडस्टर कार अंतरिक्ष में आज भी सूर्य की परिक्रमा कर रही है.

Advertisement

क्या कर रहा है Tesla Roadster:

6 फरवरी, 2018 को हुआ यह ऐतिहासिक लॉन्च स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के नेतृत्व में किया गया था. 2018 से अब तक बहुत कुछ हुआ है. मस्क ने ट्विटर को एक्स (X) में बदल दिया है, ढेरों स्टारशिप विकासित कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं अब तक कई फाल्कन 9 लॉन्च भी किए गए हैं. इन सबके बीच, लाल कार और स्टारमैन नाम का एक डमी स्पेस में चक्कर लगा रहा है.

Tesla Car In Space

जब वैज्ञानिक हुए गुमराह...

अतरिक्ष में घूमती इस कार ने एक बार खगोल वैज्ञानियों को भी भ्रमित कर दिया था. मस्क की भेजी इस कार कार को हाल ही में गलती से और कुछ समय के लिए एक एस्टेरॉयड (Asteroid) समझ लिया था. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के माइनर प्लैनेट सेंटर ने 2 जनवरी को एक बुलेटिन जारी किया था, जिसमें 2018 CN41 को लेकर दावा किया गया कि, पृथ्वी के नजदीक एक चक्कर लगाता हुआ धूमकेतू बताया गया. बाद में एमपीसी (MPC) ने 3 जनवरी को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि पृथ्वी के नजदीक चक्कर काट रही ये वस्तु टेस्ला रोडस्टर के फाल्कन हेवी अपर स्टेज से मेल खाती है.

Advertisement

बता दें कि, खगोल वैज्ञानिक लगातार अंतरिक्ष में अपनी नज़र बनाए रखते हैं और ऐसे किसी भी ऑब्जेक्ट और ग्रह इत्यादि की तलाश में रहते हैं जो संभावित रूप से पृथ्वी की कक्षा के आसपास हो. इस बात पर भी बारीकी से नज़र रखी जाती है कि कोई भी ऑब्जेक्ट अपनी कक्षा में घूमता हुआ पृथ्वी से न टकरा जाए. इस तरह की खबरें आप आए दिन पढ़ते, सुनते या देखते होंगे कि, कोई उल्का पिंड या ऑब्जेक्ट पृथ्वी के नजदीक आया हो.

पृथ्वी के नजदीक या आसपास मौजूद इस तरह के ऑब्जेक्ट को नियर-अर्थ-ऑब्जेक्ट (NEO's) कहा जाता है. दिलचस्प बात ये है कि, माइनर प्लेनेट सेंटर (MPC) ने अब तक 37,500 से अधिक NEO को लिस्टेड किया है. जिनमें से तकरीब 190 अकेले जनवरी में ही खोजे गए हैं. तबरीन 7 साल पहले भेजा गया टेस्ला रोडस्टर भी खगोल वैज्ञानिकों की नज़र में आया जिसे कुछ समय के लिए एस्टेरॉयड समझ लिया गया था.

Roadster

अभी कहां है Tesla Roadster:

अंतरिक्ष में घूमती टेस्ला की इस कार पर कंपनी और खगोलशास्त्री भी नजर रखे हुए हैं. इस कार पर नज़र रखने के लिए कंपनी ने बाकायदा 'वेयर इज रोडस्टर डॉट कॉम' (Whereisroadster.com) नाम की एक वेबसाइट भी जारी की गई है. बेन पीयरसन द्वारा बनाई गई यह वेबसाइट कार के लोकेशन को फॉलो करती है और उसके द्वारा तय की गई दूरी की गणना करती है. अंतरिक्ष में अपनी 7वीं वर्षगांठ के करीब पहुंचते-पहुंचते, रोडस्टर ने लगभग 5.63 लाख करोड़ किमी की यात्रा कर ली है.

Advertisement

कार को सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में लगभग 557 दिन लगते हैं. पीयरसन के काम के अनुसार, टेस्ला ने अपनी 36,000 मील की वारंटी को 96,330 से ज़्यादा बार पार कर लिया है. कार ने अपनी यात्रा की शुरुआत में डेविड बॉवी का मशहूर गाना स्पेस ऑडिटी (Space Oddity) बजाया था. अगर बैटरी और स्पीकर अभी भी काम कर रहे होते, तो ऑन-बोर्ड डमी इस गाने को 6,92,000 से ज़्यादा बार सुन चुका होता.

साल 2018 में जब इस कार को हैवी फाल्कन रॉकेट के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया था उस वक्त से ही आम लोगों के जेहन में ये सवाल है कि आखिकर एलन मस्क ने टेस्ला कार को अंतरिक्ष में क्यों भेजा है? जहाँ तक इस बात का सवाल है जो इसके कुछ कारण हैं और इसका एक कारण यह है कि वे ऐसा कर सकते थें. जाहिर है कि, जब आपके पास एक स्पेस कंपनी और एक कार कंपनी दोनों हो तो आप एक कार को अंतरिक्ष में उड़ा सकते हैं. और ऐसा करने से आपको भला रोकेगा कौन.

Tesla Car

Elon Musk ने बताया अंतरिक्ष में क्यों भेजी कार...

हालांकि, इस कार को स्पेस में लॉन्च करने के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि, "उन्हें उम्मीद है कि एक दिन मनुष्य अन्य ग्रहों पर बस सकेंगे और उनके 'वंशज इसे वापस संग्रहालय में ले जा सकेंगे." मस्क ने यह भी कहा कि वह अपनी स्पेसएक्स टीम अनुसार सबसे 'बेवकूफी भरी' चीज (Silliest Thing) भेजना चाहते थे. जिसके लिए रोडस्टर कार में चालक की सीट पर एक क्रैश टेस्ट डमी लगाई गई थी, जिसे डेविड बॉवी के गाने के नाम पर 'स्टारमैन' नाम दिया गया था. फिलहाल ये कार केवल स्पेस में धूम रही है और इसमें डेविड बॉवी का मशहूर गीत स्पेस ऑडिटी बज रहा है. इस कार का कोई और काम नहीं है. 

Advertisement

कैसी है ये कार:

Tesla Roadster एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे साल 2010 में बनाया गया था. स्पे में लॉन्च के वक्त कार को रॉकेट पर पेलोड एडाप्टर के ऊपर इंकलाइन पोजिशन (झुकी हुई स्थिति में) स्थायी रूप से लगाया गया था. सामने और साइड कैमरों को माउंट करने के लिए ट्यूबलर स्ट्रक्चर जोड़े गए थें. पेलोड एनकैप्सुलेशन से पहले कार की तस्वीरें जारी की गईं थीं.

ड्राइवर की सीट पर "स्टारमैन" बैठाया गया है, जो SpaceX प्रेशर स्पेससूट में एक मानव का पुतला है. इसे दाहिने हाथ को स्टीयरिंग व्हील पर और खुली खिड़की की सिल पर बाईं कोहनी के साथ रखा गया गया है. पुतले का नाम डेविड बॉवी के गीत "स्टारमैन" के नाम पर रखा गया था. फिलहाल ये डमी कार की स्टीयरिंग व्हील को पकड़े और एक हाथ को खिड़की पर टिकाए अंतरिक्ष में सूर्य का चक्कर लगा रहा है. 

कुछ जानकार इसे टेस्ला के मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तौर पर भी देखते हैं. जो यह मानते हैं कि एलन मस्क अपने कंपनियों का (टेस्ला और स्पेसएक्स) अंतरिक्ष में भी हमेशा के लिए अमर कर देना चाहते हैं. खैर वजह जो भी हो लेकिर मस्क का ये कारनामा दिलचस्प जरूर है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement