इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने से लगातार ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ऑटोमोटिव स्टार्ट-अप Evtric मोटर्स ने सोमवार को स्लो-स्पीड कैटेगरी में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं.
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Evtric AXIS और Evtric RIDE के नाम से लॉन्च किए गए हैं. Evtric AXIS की कीमत 64,994 रुपये और Evtric RIDE की कीमत 67,996 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पर कोई अमाउंट नहीं देना पड़ रहा है.
आप चाहे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशियल वेबसाइट (https://evtricmotors.com/) या फिर ऑफलाइन तरीके से बिना कोई बुकिंग अमाउंट दिए इसे बुक कर सकते हैं.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी विकल्प के साथ आता है, जो 250W की पॉवर के साथ 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता से लैस है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 3.5 घंटे का वक्त लगता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.
फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चल सकता है. Evtric AXIS चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मर्करी व्हाइट, फारसी रेड, लेमन येलो और एम्परर ग्रे शामिल हैं. वहीं Evtric RIDE डीप सेरुलियन ब्लू, फारसी रेड, स्लिवर, नोबेल ग्रे, मर्करी व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.