मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Ferrari 488 में 6 करोड़ रुपए की फेरारी कार शोकेस की गई. 492 हॉर्सपॉवर के साथ इस गाड़ी की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है. फेरारी 488 ऐरोडायनामिक डिज़ाइन होने के साथ ही बेहद सुरक्षित मानी जाती है. यह कार महज़ 7.6 सेकंड्स में 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के तहत लगे एमपी मोबिलिटी एक्सपो में सुपर कार और सुपर बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई है. हाई-परफॉर्मेंस वाली सुपर कारों और सुपर बाइकों की खास प्रदर्शनी ऑटोमोबाइल उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.
सरकार का दावा है कि यह एक्सपो व्यवसायियों के लिए मध्यप्रदेश के तेजी से बढ़ते ऑटोमोटिव क्षेत्र में सहयोग करने और निवेश के अवसरों के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
एक्सपो में शामिल ऑटोमोबाइल कंपनियों में ब्रिजस्टोन, झेड एफ स्टीयरिंग, बाडवे इंजीनियरिंग मदरसन गेबियल, पिस्टल देवास, आनंद इंडस्ट्रीज, झालानी इंजीनियर्स, एसडी एक्सेल प्रा. लिमिटेड, जगतजीत इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और पिनेकल इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
इन प्रमुख प्रतिभागियों की ओर से अपने उद्योग-अग्रणी नवाचारों और विशेषज्ञता को कार्यक्रम में लाने की उम्मीद है. निश्चित ही यह ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण प्रदर्शनी सिद्ध होगी.
एमपी सरकार का कहना है कि एमपी मोबिलिटी एक्सपो-2025 मध्यप्रदेश को टिकाऊ ऑटोमोटिव उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह भारत में हरित गतिशीलता की दिशा में नवाचार, साझेदारी और निवेश को बढ़ावा देगा.