scorecardresearch
 

सिंगल चार्ज में दिल्ली से देहरादून! ये हैं सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई सस्ते और अच्छे विकल्प उभर कर सामने आए हैं. यहां हम आपको उन्हीं चुनिंदा स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो सिंगल चार्ज में बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं. तो आइये एक नजर डालते हैं देश की बेस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर-

Advertisement
X
Longest Driving Range Electric Scooters
Longest Driving Range Electric Scooters

Longest Driving Range Electric Scooters: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. टू-व्हीलर सेगमेंट में कई सस्ते और अच्छे विकल्प उभर कर सामने आए हैं. इसके अलावा कई लंबी रेंज के स्कूटर्स भी साल 2022 में लॉन्च किए गए थे. यहां हम आपको उन्हीं चुनिंदा स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो सिंगल चार्ज में बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं. तो आइये एक नजर डालते हैं देश की बेस्ट रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर-

Advertisement

iVOOMi S1 240:

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर iVOOMi S1 240 स्कूटर है. इसमें  4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी सेटअप दिया गया है. यह सिंगल चार्ज में 240 किमी तक का सफर तय कर सकती है. यह स्कूटर तीन साल के बैटरी गारंटी के साथ आ रहा है. इस सीरीज के स्कूटर्स की एक्स शोरूम कीमत 69,999 है.

Ola S1 Pro:

स्कूटरों में Ola S1 Pro सबसे ज्यादा चर्चित रही है. इसमे इस्तेमाल किए गए 8.5 kW का मोटर इसे 115 किलोमीटर प्रति घंटे टॉप स्पीड देता है.  Ola S1 में 4 kWh बैटरी का उपयोग किया गया है. ARAI-certified के मुताबिक ये स्कूटर सिंगल चार्ज में  181 km का सफर पूरा कर सकता है. पहले यह एक बार चार्ज करने पर स्पोर्ट मोड में 102 किमी और सामान्य मोड में 127 किमी का सफर पूरा करता था. इसके MoveOS 2 update के जरिए इसके रेंज को बढ़ाया गया.  अब यह सिंगल चार्ज में 170 किमी तक का सफर तय कर सकेगी. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू है.

Advertisement

Vida V1:

Vida V1 स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को वाहन को 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. इसे 0-80% से चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगते हैं. तीन साल की बैटरी लाइफ के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.

Okinawa Okhi 90:

Okinawa Okhi 90 को 2022 में एक वेरिएंट और चार रंगों के साथ लॉन्च किया गया था. Okinawa Okhi 900 में 60 इंच के अलॉय व्हील दिए गए थे. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसमें एक रिमूवेबल बैटरी दिया गया है, इसे घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. Okinawa Okhi 90 स्कूटर 5-6 घंटे में चार्ज होने का वक्त लेता है. इस वाहन में 2500 W, BLDC मोटर मिड-ड्राइव है. यह  80-90 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है. इसकी एक्स शो रूम 1,86,000 है.

Okaya Faast F4:

Okaya Faast F4 बी साल 2022 में लॉन्च हुई थी. इस स्कूटर में लिथियम फॉस्फेट बैटरी दिया गया है. जो नए ई-स्कूटर को 4.4 किलोवाट पर पावर देती है.यह तीन साल की वारंटी के साथ आती है. स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय कर सकता है. यह 1.2kW BLDC मोटर के साथ 60-70 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है. यह स्कूटर पूरी तरह से चार्ज होने में5 से 6 घंटे का वक्त लेता है. इसकी एक्स शो रूम कीमत  109,000 रुपये है.

Advertisement


Gravton Quanta:

Gravton Quanta ड्यूल बैटरी (Li-ion) के साथ आती है. ये वाहन ड्यूल बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 320 KM और एक बैटरी के साथ 150 KM की यात्रा तय कर लेती है. बाइक में 3kW की हब मोटर लगी है जो 172Nm का टॉर्क जनरेट करती है. फास्ट चार्जर इसकी सिंगल बैटरी को चार्ज करने में 90 मिनट का वक्त लगता था. नॉर्मल चार्जर के साथ ये कार फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70km/hr है. वाहन की कीमत  1 लाख 15 हजार रुपये है (एक्स-शोरूम)  है.

Ather 450 X: 

Ather 450 X सर्टिफाइड रेंज 146 किमी/चार्ज है और असली रेंज 105 किमी  है. यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति पकड़ ,सकती है. बैटरी की क्षमता 3.7kW है जिसका चार्जिंग समय 4 घंटे और 30 मिनट है.  बैटरी की तीन साल की वारंटी है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत Rs. 1.36 - 1.58 लाख रुपये है.

 

Advertisement
Advertisement