scorecardresearch
 

Gr. Noida: EV India Expo में दिखा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जलवा, लॉन्च हुए ये शानदार ई-स्कूटर

ग्रेटर नोएडा में चल रहे EV India Expo में एक से एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लॉन्च हो रहा है. कई स्टार्टअप कंपनियां अपने अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और रेंज के इलेक्ट्रिक वाहन इस एक्सपो में लेकर पहुंची हैं.

Advertisement
X
रेट्रो स्टाइल का है One Moto का Electa
रेट्रो स्टाइल का है One Moto का Electa
स्टोरी हाइलाइट्स
  • GT Force ने लॉन्च किया 150km रेंज का स्कूटर
  • One Moto ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • Electa की कीमत दो लाख रुपये के करीब

ग्रेटर नोएडा में चल रहे EV India Expo में एक से एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लॉन्च हो रहा है. कई स्टार्टअप कंपनियां अपने अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और रेंज के इलेक्ट्रिक वाहन इस एक्सपो में लेकर पहुंची हैं.

Advertisement

ये ई-स्कूटर चले 150 किमी तक
इंडियन स्टार्टअप कंपनी GT Force भी इस एक्सपो में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर पहुंची है. कंपनी ने लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों ही तरह के कस्टमर्स को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च किए हैं. कंपनी के लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर है और सिंगल चार्ज  रेंज 60 किलोमीटर है. तो हाई-स्पीड स्कूटर टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि सिंगल चार्ज में ये 120- 150 किलोमीटर तक जाता है.

इसी के साथ कंपनी ने एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मॉडल भी रखा है. कंपनी के ये प्रोडक्ट फरवरी 2022 तक मार्केट में आने की उम्मीद है.

One Moto लाई 3 ई-स्कूटर
ब्रिटिश ऑटो कंपनी One Moto भी एक्सपो में अपने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर पहुंची है. इनमें से कंपनी का Electa स्कूटर को काफी रेट्रो लुक वाला है. जबकि कंपनी ने यूथ को ध्यान में रखते हुए Byka और Commuta जैसे स्कूटर भी लॉन्च किए हैं. इनमें Commuta जहां रोज़मर्रा के इस्तेमाल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं Byka असल में डिलीवरी बॉय की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

Advertisement

कंपनी के इन तीनों स्कूटर में ब्लूटूथ है, जिससे गाने सुने जा सकते हैं. इसमें Commuta की कीमत 1.30 लाख रुपये है जो 100 किमी रेंज के साथ आता है. Byka 180 किलोमीटर की रेंज के साथ करीब 1.80 लाख रुपये का है. Electa कंपनी का सबसे ज्यादा महंगा मॉडल है और इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये के आसपास है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement