scorecardresearch
 

Ola, Ather को यूं टक्कर देगी Hero Electric, 1 लाख EV Charger नेटवर्क बनाने की तैयारी!

Hero Electric देशभर में लगातार EV Charging इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम कर रही है. अब कंपनी ने इसके लिए बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी के साथ टाई-अप किया है जो देशभर में 1 लाख चार्जर लगाएंगी.

Advertisement
X
Ola, Ather से निपटने के लिए Hero Electric ने कसी कमर, की ये तैयारी!
Ola, Ather से निपटने के लिए Hero Electric ने कसी कमर, की ये तैयारी!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में लगाएगी 1 लाख EV Charger
  • बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनी भी आई साथ

Hero Electric देशभर में लगातार EV Charging इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम कर रही है. अब कंपनी ने इसके लिए बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी के साथ टाई-अप किया है जो देशभर में 1 लाख चार्जर लगाएंगी.

Advertisement

Hero Electric का टाई-अप

Hero Electric ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Charzer के साथ पार्टनरशिप की है. पार्टनरशिप के हिसाब से दोनों कंपनी अगले तीन साल में देशभर में कुल 1 लाख EV Charger लगाएंगी. ये देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर के स्पेस को एक स्टैंडर्ड रूप देने में मदद करेगा. वैसे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में Hero Electric देश की सबसे पुरानी और स्थापित कंपनी है.

पहले साल लगेंगे 10,000 चार्जर

Hero Electric ने मंगलवार को जानकारी दी कि Charzer के साथ पार्टनरशिप में कंपनी पहले साल 30 शहरों में 10,000 ईवी चार्जर लगाएगी. इसमें Hero Electric की डीलरशिप पर लगने वाले चार्जर भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं Charzer के चार्जर मोबाइल ऐप से कनेक्टेड होंगे जिससे लोग अपने नजदीक के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर की जानकारी पा सकेंगे.

Advertisement

Hero Electric बढ़ाएगी कैपिसिटी

Hero Electric को मार्केट में Ola Elecric, Ather Energy और Okinava जैसी नई कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है. ऐसे में कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. साथ ही मार्च 2022 तक वह अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी भी बढ़ाकर 5 लाख यूनिट प्रति वर्ष करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement