scorecardresearch
 

लॉन्च हुआ Hero का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत, मिलेंगे ये फीचर्स

Hero VIDA V1 E-scooter: हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. Vida V1 राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड और स्पोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है.

Advertisement
X
हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 लॉन्च किया
हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 लॉन्च किया

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लेकर दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों भी एक के बाद एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय बाजार में उतार रही हैं. अब दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भी इस क्षेत्र में जोरदार एंट्री मारी है. कंपनी ने शुक्रवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 लॉन्च किया. 

Advertisement

लॉन्चिंग पर ये बोले पवन मुंजाल
बिजनेस टुडे के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ई-स्कूटर VIDA V1 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें पहला VIDA V1 PRO और दूसरा VIDA V1 PLUS है. लॉन्चिंग के इस मौके पर Hero Motorcorp के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, 'यह एक वादा और प्रतिबद्धता है, जिसे हमने इस साल मार्च में पूरी दुनिया से किया था.'

स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी मौजूद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब सामने आ चुका है. खबरों की मानें तो Hero VIDA V1 में स्वेपैबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. इसे बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने गोगोरो (Gogoro) और एथर एनर्जी (Ather Energy) के साथ साझेदारी की है. इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों से दमदार ई-स्कूटर का वादा किया है. 

Advertisement

सिर्फ 2499 में बुक कराएं स्कूटर
Hero VIDA V1 Plus की कीमत 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और Hero VIDA V1 Pro की कीमत 1,59,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ग्राहक महज 2499 रुपये की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं. 

165 किलोमीटर की शानदार रेंज 
हीरो मोटोकॉर्प अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज की पेशकश कर रहा है. Vida V1 Pro टॉप-स्पेक वैरिएंट है और एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर रेंज का दावा करता है. यह महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं Vida V1 Plus एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश किया गया है, जो 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है.

टॉप स्पीड 80 किमी/ घंटा
रिपोर्ट में बताया गया कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. Vida V1 राइडिंग मोड्स जैसे ईको, राइड और स्पोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन, चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें टू-वे थ्रॉटल इनेबल रिवर्स मोड भी दिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement