scorecardresearch
 

Hero Mavrick 440: लॉन्च हो गई हीरो की सबसे पावरफुल बाइक, कीमत है इतनी

Hero Mavrick 440 को कंपनी ने हाल ही में जयपुर में एक इवेंट के दौरान पेश किया था. अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Harley X440 पर बेस्ड है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन द्वारा तैयार किया गया है.

Advertisement
X
Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Bike Launched: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में जयपुर में हीरो वर्ल्ड इवेंट के दौरान अपनी सबसे पावरफुल बाइक Hero Mavrick 440 को पेश किया था. आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बाइक को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये मोटरसाइकिल हीरो मोटोर्काप और हार्ले-डेविडसन द्वारा तैयार Harley X440 पर बेस्ड है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

Harley X440 से सस्ती है बाइक: 

हीरो मोटोकॉर्प का ये फ्लैगशिप मॉडल हार्ले डेविडसन के Harley X440 के मुकाबले तकरीबन 41 हजार रुपये तक सस्ती है. Harley Davidson X440 की शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये जो कि टॉप मॉडल के लिए 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) जाती है. ये बाइक कंपनी के अपर प्रीमियम सेग्मेंट में आती है. 

Hero Mavrick 440 Bike Launched:

बुकिंग और डिलीवरी: 

इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. कंपनी Hero Mavrick 440 की डिलीवरी आगामी अप्रैल महीने से शुरू करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि इस फ्लैगशिप मॉडल को भी कंपनी के अन्य बाइक्स की तरह बेहतर रिस्पांस मिलेगा. 

वेरिएंट्स और कीमत: 

Hero Mavrick 440 को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं- 

Advertisement
वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
बेस 199,000 रुपये
मिड  214,000 रुपये
टॉप  224,000 रुपये

इंजन और परफॉर्मेंस:

Mavrick 440 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर-कूल्ड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440 सीसी की क्षमता का 'TorqX' इंजन दिया है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और विशेष रूप से तैयार किए गए, स्टील रेडियल पैटर्न टायर से जोड़ा गया है. 
 

Mavrick 440

वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर:

बाइक राइडर्स के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए, हीरो मोटोकॉर्प ने 'वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर' लॉन्च किया है. जो ग्राहक 15 मार्च से पहले अपनी मैवरिक 440 बुक करते हैं, उन्हें 10,000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज एक बेहतरीन मैवरिक किट मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए है, जो कि मोटरसाइकिल खरीदारों को शुरुआती दौर में दिया जाएगा.

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Mavrick 440 में रोडस्टर एर्गोनॉमिक्स, स्ट्रेट राइडिंग पोजिशन, बड़े सीट, पर्याप्त लेगरूम और एक ग्रैब-रेल दिया गया है. इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और eSIM-आधारित कनेक्टिविटी के माध्यम से रियल टाइम जानकारियां मिलेंगी. एडवांस टेलीमैटिक्स फीचर्स से लैस ये बाइक वास्तव में कनेक्टेड राइडिंग अनुभव प्रदान करती है.

Advertisement

कलर ऑप्शन: 

हीरो मैवरिक 440 तीन वेरिएंट के साथ कुल 5 आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है. बेस वेरिएंट आर्कटिक व्हाइट में, मिड वेरिएंट सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में और टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में आता है.

Advertisement
Advertisement