scorecardresearch
 

हीरो मोटोकॉर्प से खरीदें हार्ले डेविडसन बाइक, पिछले साल हुई थी डील!

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन के बीच एक करार हुआ था. जिसके तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी. अब दोनों कंपनियां सर्विस नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं.

Advertisement
X
Harley-Davidson बाइक खरीदना हुआ आसान
Harley-Davidson बाइक खरीदना हुआ आसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्ले डेविडसन के 14 डीलरशिप और सात सर्विस सेंटर
  • पिछले साल हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प से मिलाया था हाथ
  • कम बिक्री के कारण हार्ले डेविडसन ने सेल्स ऑपरेशन कर दिया था बंद

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन के बीच एक करार हुआ था. जिसके तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी. अब दोनों कंपनियां सर्विस नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प के पास अब हार्ले डेविडसन के कस्टमर्स के लिए 14 डीलरशिप और सात सर्विस सेंटर हैं. इस अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड का अगला मॉडल sportster S इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. 

Harley-Davidson बाइक खरीदना हुआ आसान

दरअसल, पिछले साल हार्ले डेविडसन ने कम सेल्स और कोरोना के कारण भारत और कुछ अन्य मार्केट्स में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स ऑपरेशन को बंद कर दिया था. लेकिन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें बेचने के लिए हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प से हाथ मिलाया था. 

हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर हार्ले ओनर्स ग्रुप (HOG) इवेंट्स को शुरू करने की योजना बना रही है. हार्ले डेविडसन के मॉडल्स की बुकिंग अभी खुली है. हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने पैन अमेरिका 1250 मॉडल के पहले बैच की सभी यूनिट्स बिकने के बाद अब अगले लॉट के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं. 

Advertisement

पैन अमेरिका 1250 को 16.90 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है. जबकि पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत 19.99 लाख रुपये है. यह कम्प्लीटली बिल्ट अप यूनिट (CBU) के तौर पर उपलब्ध है. इस मोटरसाइकिल में हार्ले डेविडसन का नया 150 hp रिवॉल्यूशन मैक्स 1250 इंजन है. 

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी हार्ले-डेविडसन के डीलरों के नेटवर्क और हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के जरिये कलपुर्जों-एक्सेसरीज और अन्य सामान की बिक्री भी करेगी. लाइसेंसिंग करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम से प्रीमियम मोटरसाइकिलों का विकास और बिक्री करेगी.

 

Advertisement
Advertisement