scorecardresearch
 

बच्चों के लिए Acro तो जवानों के लिए Lynx! हीरो ने एक साथ पेश की 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स

Hero Acro को कंपनी ने ख़ास तौर पर बच्चों के लिए डिज़ाइन किया है, जिसे 3 साल से लेकर 9 साल तक के बच्चे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Hero Lynx को बतौर ऑफरोडिंग इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट EICMA मोटर शो में पेश किया गया है.

Advertisement
X
Hero Lynx and Acro Electric Bike Concept
Hero Lynx and Acro Electric Bike Concept

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA मोटर शो में अपने वाहनों के नए कॉन्सेप्ट को पेश किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस शो के दौरान अपनी नई स्कूटर Xoom 160 के अलावा एक ऑफरोडिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Lynx और ख़ास तौर पर बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट Acro को पेश किया है. 

Advertisement

2023 EICMA हर बार की तरह इस बार भी बेहद ख़ास है, जिसमें दुनिया भर के दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां जैसी होंडा, सुजुकी, यामहा इत्यादि अपने नए वाहनों और कॉन्सेप्ट को पेश करती हैं. तो आइये जानें हीरो की ये दोनों नई इलेक्ट्रिक बाइक्स कॉन्सेप्ट कैसी हैं. 

Lynx Electric Bike

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लिंक्स (Lynx) को पेश किया है, ये एक ऑपरोडिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. कंपनी का कहना है कि, ये एक वन्यजीव Lynx (बनबिलाव) से प्रेरित है. मिडियम साइज्ड जंगली बिल्ली (Wild Cat) से प्रेरित इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये हर तरह के रोड कंडिशन पर आसानी से दौड़ सके. इसके वजन को कम से कम रखने की कोशिश की गई है.

Hero Lynx Electric Bike

लिंक्स में एक मजबूत और फुर्तीले फ्रेम दिया गया जो चुनौतीपूर्ण रास्तों पर आसानी से ड्राइव की जा सकती है. हालांकि कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी. हीरो की इस इलेक्ट्रिक बाइक में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जा रही है. इसमें कंपनी हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर रही है. 

Advertisement

Acro Electric Bike

हीरो मोटोकॉर्प ने बच्चों के लिए ख़ास तौर पर तैयार किए अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट Hero Acro को पेश किया है. कंपनी का कहना है कि, ये बाइक बढ़ते हुए बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है. थ्री-प्वाइंट्स एड्जेस्टेबल फ्रेम, इनोवेटिव फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक को ख़ास तौर पर 3 साल से लेकर 9 साल के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. 

Hero Acro Kids Electric Bike

इसमें कंपनी ने जो फ्रेम इस्तेमाल किया है, उसे बच्चे के उम्र और कद के हिसाब से एड्जेस्ट किया जा सकता है, कंपनी का कहना है कि इसमें महज 2 मिनट का समय लगेगा. यूजर Hero Acro इलेक्ट्रिक बाइक के सीट, हाइट, हैंडलबार पोजिशन, लंबाई इत्यादि हर चीज को बच्चे के उम्र के हिसाब से एड्जेस्ट कर सकता है. इसमें जो बैटरी इस्तेमाल की जा रही है उसे आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है. 

सेफ्टी के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक बाइक को डिजिटल कंट्रोल से लैस किया गया है. जिससे पैरेंट्स इस बाइक के स्पीड, लोकेशन और अन्य फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. हीरो का कहना है कि, ये इलेक्ट्रिक बाइक बेहद ही लो-मेंटनेंस है और इसे आसानी से बच्चों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया जा रहा है, जल्द ही इसका प्रोडक्शन मॉडल भी देखने को मिलेगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement