scorecardresearch
 

Hero Xoom: कम दाम में हाई-टेक फीचर्स से लैस है ये स्कूटर! खरीदने से पहले जान लें ये 5 ख़ास बातें

Hero Xoom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस स्कूटर को बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई ऐसे हाई-टेक फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो इसे काफी बेहतर बनाते हैं.

Advertisement
X
Hero MotoCorp Xoom Scooter
Hero MotoCorp Xoom Scooter

हीरो मोटोकॉर्प ने बीते कल यानी कि 30 जनवरी को घरेलू बाजार में अपने नए स्कूटर Hero Xoom को लॉन्च किया है. एडवांस फीचर्स  और स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारे गए इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 68,599 रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. अपने सेग्मेंट में ये स्कूटर मुख्य रूप से Honda Dio और TVS Jupiter जैसे स्कूटरों को टक्कर देगी. आम हम अपने 'फाइव थिंग्स' कैटेगरी में इस स्कूटर से जुड़ी 5 खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो यदि आप भी इस किफायती स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके बारे में 5 ख़ास बातों को जरूर जान लीजिए- 

Advertisement

1)- लुक और डिजाइन: 

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस स्कूटर के डिज़ाइन पर सबसे ज्यादा काम किया है. इस स्कूटर में कुछ हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. इसमें X-शेप एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट एप्रॉन को आकर्षक बनाया गया है. हैंडलबार और काउल को V-शेप डिजाइन दिया गया है और इसतें ट्रैपजोडियल टर्न सिग्नल और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर देखने को मिलता है. इतना ही नहीं इसमें कॉर्नरिंग लाइट भी दी गई है, जैसा कि आपको कारों में देखने को मिलता है.

जूम के साइड प्रोफाइल पर स्पोर्टी बॉडी पैनलिंग दी गई है, इसमें एक चौड़ी, सपाट सीट मिलती है जो राइडर और पिलियन राइडर दोनों के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करती है. हीरो के अन्य स्कूटरों की तरह ही स्कूटर में पर्याप्त फ्लोरबोर्ड एरिया भी मिलता है. इसके अलावा हैंडल माउंटेड ब्लिंकर्स और 12 इंच का अलॉय व्हील इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

Advertisement

2)- पावर और परफॉर्मेंस: 

कंपनी ने इस स्कूटर में 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. यही इंजन कंपनी के मैस्ट्रो एड्ज स्कूटर में भी इस्तेमाल किया था. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 9.35 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 

3)- फीचर्स डिटेल: 

इस स्कूटर में कंपनी ने XTEC तकनीक का इस्तेमाल किया है, इसके फ्रंट ग्लव बॉक्स में USB चार्जर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सीट के नीचे बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट व्हील में इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) भी मिलता है. नए Xoom में कंपनी ने डायमंड कट अलॉय व्हील्स को शामिल किया है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से आप कॉल, एसएमएस इत्यादि जैसे अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी का पारंपरिक i3S टेक्नोलॉजी स्कूटर के माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है. इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर तक रियल टाइम माइलेज भी मिलता है, जैसा कि आपको कारों इत्यादि में देखने को मिलता है. 

4)- स्कूटर का साइज और वजन: 

इस स्कूटर की लंबाई 1881 एमएम, चौड़ाई 717 एमएम और उंचाई 1118 एमएम है, इसमें 1300 एमएम का व्हीलबेस और 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.  स्कूटर के LX और VX वेरिएंट का वजन 108 किलोग्राम है और ZX वेरिएंट में 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए जाने के कारण इसका वजन 109 किलोग्राम है. Xoom स्कूटर में कंपनी ने 5.2 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है. इसके अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है. सभी वेरिएंट में कंपनी ने 130 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक दिया है, जबकि एलएक्स और वीएक्स में 130 मिमी ड्रम ब्रेक फ्रंट में भी मिलता है. टॉप-स्पेक वेरिएंट में 12-इंच का रियर एलॉय व्हील दिया गया है. 

Advertisement

5)- सस्पेंशन, कलर और कीमत: 

नई Hero Xoom पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, मैट एब्राक्स ऑरेंज और पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल हैं. इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है जबकि पिछले हिस्से में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत इस प्रकार है. 

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
XOOM LX 68,599
XOOM VX 71,799
XOOM ZX  76,699

Advertisement
Advertisement