scorecardresearch
 

Ambassador: 'एंबेसडर' लेकर आ रही है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब आई ये बड़ी खबर

हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) ने टू व्हीलर के निर्माण के लिए एक यूरोपीय कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने का प्लान कर रही है. दोनों कंपनियों के बीच डील की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी और अगले तीन महीने में फाइनल हो जाएगी.

Advertisement
X
हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल लॉन्च कर सकता है स्कूटर
हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल लॉन्च कर सकता है स्कूटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस महीने शुरू होगी डील की प्रक्रिया
  • कंपनी ने 2014 में प्लांट को बंद कर दिया था

भारत की सड़कों पर एक बार फिर से एंबेसडर (Ambassador) की वापसी होने जा रही है. एंबेसडर कार बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) अगले साल बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. कंपनी ने अगले साल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Elrctric Scooter) लेकर लॉन्च कर सकती है. हिंदुस्तान मोटर्स ने टू व्हीलर के निर्माण के लिए एक यूरोपीय कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने का प्लान कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टू व्हलीर के बाद इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर बनाने पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

जल्द शुरू होगी डील की प्रक्रिया

हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक उत्तम बोस ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच डील की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. ये ज्वाइंट वेंचर तीन महीने पूरी शेप ले लेगा. उन्होंने कहा कि टू-व्हीलर प्रोजेक्ट के दो साल व्यावसायीकरण के बाद फोर व्हीलर ईवी बनाने के बारे में फैसला किया जाएगा.

प्लांट को करना होगा तैयार

बोस ने कहा कि नई यूनिट के गठन के बाद पायलट प्रोजेक्ट को शुरू होने में दो से तिमाही की आवश्यकता होगी. हिंदुस्तान मोटर्स  का स्कूटर अगले साल तक मार्केट में आ सकता है. बोस ने यह भी कहा कि उसके उत्तरपाड़ा प्लांट को रेट्रो-फिट करना होगा. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ कुछ कंट्रोल पैनल्स को बदलने की जरूरत है.

2014 में बंद हो गया था प्लांट

कंपनी ने एंबेसडर की कारों की मांग में कमी के कारण 2014 में प्लांट को बंद कर दिया था. कंपनी के पास उत्तरपारा में 275 एकड़ का लैंड एरिया है, जिसमें 90 एकड़ में फैला ये प्लांट भी शामिल है. अक्टूबर 2014 में कंपनी ने इस प्लांट को जब बंद किया तब इसमें 2300 कर्मचारी काम करते थे. अभी इनकी संख्या महज 300 रह गई है. बोस ने कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स अब मुनाफा कमा रही है और पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है.

Advertisement

हो चुका है एमओयू साइन

एंबेसडर बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. अभी यूरोपीय पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी की डील Peugeot के साथ होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement