scorecardresearch
 

Honda Activa चलाने का बिल्कुल बदल जाएगा अहसास! इन SMART फीचर्स से हुई लैस

Honda Activa 6G H-Smart को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, डिलक्स और स्मार्ट में लॉन्च किया है. इस स्कूटर के साथ कार की ही तरह Smart Key दिया जा रहा है, जो कि आपको स्कूटर चलाने के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बिल्कुल बदल कर रख देगा.

Advertisement
X
Honda Activa H-Smart
Honda Activa H-Smart

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने आज आखिरकार बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa H-Smart को नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. नए स्कूटर के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये स्कूटर बेहद ही ख़ास है. इस स्कूटर में कंपनी ने नए (Smart-Key) के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल देगा. नई एक्टिवा में एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि वाहन को चोरी होने से बचाते में मदद करता है. तो आइये एक नज़र डालते हैं Honda Activa H-Smart के ख़ास फीचर्स पर - 

Honda Activa की साइज़: 

Advertisement

इस स्कूटर की लंबाई 1833 एमएम, चौड़ाई 697 एमएम, उंचाई 1156 एमएम, व्हीलबेस 1,260 एमएम और इसमें 162 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसके स्टैंडर्ड और डिलक्स वेरिएंट का वजन 106 किलोग्राम और स्मार्ट वेरिएंट का वजन 105 किलोग्राम है. इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. हालांकि दो पहियों में ड्रम ब्रेक ही मिलते हैं. इसके अलावा स्टैंडर्ड वेरिएंट में हाइलोजन लैंप वहीं डिलक्स और स्मार्ट वेरिएंट LED हेडलैंप मिलता है. 

Honda Activa H-Smart Safe Feature.
Honda Activa H-Smart Safe Feature.

स्मार्ट सेफ़: 

कंपनी का दावा है कि आपकी स्कूटर आपके नज़रों से दूर होने के बावजूद भी सुरक्षित रहेगी. एंटी-थेफ्ट सिस्टम आपके स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है. जब आप अपने स्कूटर को कही पार्क करते हैं तो आपको बार-बार लॉक चेक करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप जैसे ही स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइज़र फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और Smart-Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.  

Advertisement
Honda Activa H-Smart Unlock.
Honda Activa H-Smart Unlock.

स्मार्ट अनलॉक: 

आमतौर पर स्कूटर के किसी फंक्शन को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको उसे मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है. लेकिन नई एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है, आप Smart Key के माध्यम से आसानी से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक/अनलॉक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको स्मार्ट-की को स्कूटर से दो मीटर के भीतर दायरे में रखना होगा. 

Honda Activa H-Smart Find.
Honda Activa H-Smart Find.

स्मार्ट फाइंड: 

यदि आप अपने स्कूटर को भीड़ भरी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं तो इसे ढूढ़ने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी. कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा में स्मार्ट फाइंड सिस्टम दिया है. आप अपने स्कूटर को Smart Key के माध्यम से आसानी से ढूढ़ सकते हैं. आपको बस ऑन्सर बैक बटल पर क्लिक करने की जरूरत है, जिसके बाद स्कूटर के चारों इंडिकेटर्स दो बार ब्लिंक करेंगे. यदि आप अपने स्कूटर से 10 मीटर की भी दूरी पर खड़े होते हैं तो भी ये सेंसर काम करेंगे. 
 

Honda Activa Smart Start
Honda Activa Smart Start

स्मार्ट स्टार्ट: 

नई होंडा एक्टिवा की स्टार्टिंग को सुगम बनाने के लिए कंपनी ने इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम को शामिल किया है. इसके लिए आपको अपने जेब से चाबी निकालने की जरूरत नहीं है, बल्कि जैसे ही आपके जेब में रखा स्मार्ट की स्कूटर के नजदीक दो मीटर के दायरे में आता है और ये एक्टिवेटेड रहता है तो आपको नॉब को पुश करना होता है, जिसके बाद स्पीडोमीटर पर दिए गए LED स्मार्ट की इंडिकेटर्स ऑन हो जाते हैं, इसके बाद आपको नॉब को घुमाना होगा और इग्निशन (इंजन) ऑन हो जाएगा. यहीं ये आप स्टार्ट और स्टॉप भी कर सकते हैं. 

Advertisement

माइलेज बढ़ाने वाले टायर: 

कंपनी का कहना है कि, नई एक्टिवा स्मार्ट में होंडा द्वारा ख़ास तौर पर डेवलप किए गए टायर कंपाउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो कि रोड़ पर ग्रिप को बेहतर रखते हुए रोलिंग रेजिस्टेंस को कम करता है. ये ट्यूबलेस टायर हैं तो इसमें पंचर का भी डर नहीं है. ये टायर स्कूटर के माइलेज को भी बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं. 

Honda Activa H-Smart के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
एक्टिवा स्टैंडर्ड 74,536 रुपये
एक्टिवा डिलक्स 77,036 रुपये
एक्टिवा स्मार्ट 80,537 रुपये

इंजन क्षमता: 

नई एक्टिवा में कंपनी ने स्मार्ट-की वेरिएंट को टॉप मॉडल के तौर पर पेश किया है, जो कि डिलक्स वेरिएंट के मुकाबले तकरीन 3,500 रुपये महंगा है. कंपनी ने इसमें केवल स्मार्ट-की फीचर को ही शामिल किया है इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने पहले की ही तरह 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन इनहैबिटेटर के साथ आता है. 
 

Advertisement
Advertisement