scorecardresearch
 

Honda Activa Electric के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कब कर सकेंगे सवारी

Honda Activa Elecrtric वर्जन के लॉन्च को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थें, लेकिन आज एक्टिवा के स्मार्ट मॉडल के लॉन्च के दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने खुलासा कर दिया है कि आखिर कब कंपनी इस स्कूटर को पेश करेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Honda Activa 6G
सांकेतिक तस्वीर: Honda Activa 6G

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Activa H-Smart को लॉन्च किया है. इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा के लॉन्च की टाइमलाइन को भी साझा किया है. कंपनी के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने एक्टिवा एच-स्मार्ट के लॉन्च इवेंट में खुलासा किया है कि, होंडा मार्च 2024 तक अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगा. 

Advertisement

इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में कंपनी के प्लान के बारे में पूछने पर अत्सुशी ओगाटा  ने कहा कि, "कंपनी मार्च 2024 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना पर काम कर रही है. ये नया इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूदा Activa मॉडल पर ही बेस्ड होगा. ख़ास बात ये है कि, ये फिक्सड बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी टॉप स्पीड तकरीबन 50 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी." कंपनी एक्टिवा के बाद दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. 

कब लॉन्च होगी Activa Electric: 

अत्सुशी ओगाटा  ने बताया कि, "हम जापान में होंडा की बेहतरीन टीम के साथ अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को स्थानीय रूप से विकसित कर रहे हैं, और हमारा लक्ष्य अगले साल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करना है - निश्चित रूप से वित्त वर्ष 2023-24 के भीतर हम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर सकेंगे." एक्टिवा के बाद कंपनी एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी, जो कि पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसे कंपनी स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारेगी.

Advertisement
HMSI के एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा.
HMSI के एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा.

लोकल कंपोनेंट्स पर फोकस: 

ओगाटा ने कहा कि "होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) चीन से कंपोनेंट्स को लाकर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर सकता था, लेकिन कंपनी ने ख़ास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर यहां के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने का विकल्प चुना है." फिलहाल, कंपनी स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का प्रोडक्शन करने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट के लिए बड़ा निवेश भी कर रही है, हालांकि उन्होनें इस बात से इंकार किया कि, ये निवेश कितना किया गया है. 

6,000 ट्च प्वाइंट्स पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन: 

HMSI का कहना है कि, देश में इलेक्ट्रिक वाहन को लाने से पहले बुनियादी ढ़ाचों जैसे बैटरी चार्जिंग स्टेशन इत्यादि पर काम करना बेहद जरूरी है. कंपनी अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से पहले देश में अपने सभी 6,000 कस्टमर्स ट्च प्वाइंट्स पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी. ओगाटा ने कहा, "कम दूरी तय करने वाले ग्राहक एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल का विकल्प चुनेंगे, लेकिन जो लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं वो बेशक एक्टिवा का मौजूदा मॉडल खरीदेंगे."
 
फिलहाल कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर, परफॉर्मेंस, कीमत या फिर ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कंपनी ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चिंता जताई है. बता दें कि, Honda Activa कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल है और स्कूटर सेग्मेंट में इसके आसपास भी कोई दूसरा मॉडल नहीं है. सबसे निकट्तम प्रतद्वंदी के तौर पर टीवीएस ज्यूपिटर है, लेकिन दोनों के बीच बिक्री के आंकडों में भारी अंतर देखने को मिलता है. ऐसे में कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए Activa का नाम भुनाने का पूरा प्रयास करेगी. 

Advertisement
Advertisement