Honda Cars India ने नवरात्रि के मौके पर अपना फेस्टिव ऑफर लॉन्च कर दिया है. इसमें कंपनी की Honda City के साथ-साथ Amaze, Jazz और WR-V पर 50000 रुपये से ज्यादा तक की सेविंग हो रही है.
Honda Cars का फेस्टिव ऑफर
Honda Cars ने अपना फेस्टिव ऑफर ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ बुधवार से पूरे देश में शुरू कर दिया. ये ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक चलेगा. इसमें ग्राहकों को होंडा के सभी डीलरशिप पर शानदार छूट के साथ और भी कई ऑफर दिए जाएंगे.
Honda City पर आकर्षक सेविंग
सेडान सेगमेंट में Honda City सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाली कारों में शुमार है. कंपनी अपने फेस्टिव ऑफर में इस पर ग्राहकों की भारी सेविंग करा रही है. 5th जेनरेशन की Honda City पर ग्राहकों को 53,500 रुपये और इसके 4th जेनरेशन मॉडल पर 22,000 रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा.
Honda Amaze पर शानदार ऑफर
इसके अलावा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Honda Amaze पर इस ऑफर में 18,000 रुपये तक की सेविंग की जा सकती है. जबकि Honda WR-V पर ग्राहक 40,100 रुपये और Honda Jazz पर 45,900 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं.
ये मिलेगा ऑफर्स में
कंपनी का कहना है कि इस फेस्टिव ऑफर में ग्राहकों की ये बचत कारें खरीदने पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एसेसरीज, लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में होगी. बाकी ग्राहकों को सस्ती ब्याज दर पर कार लोन मिल सके इसके लिए उसने 17 बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ टाई-अप किया है.
ये भी पढ़ें: