फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारी छूट के साथ-साथ आसान फाइनेंस और 90 फीसदी तक लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से हाथ मिलाया है. इसके साथ ही इस त्योहारी सीजन में होंडा की कारें खरीदकर आप 53,505 रुपये तक बचा सकते हैं.
दरअसल, होंडा कार्स इंडिया ने दीवाली पर नई फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है. जिसके तहत आप कम ब्याज दर पर नई अमेज, डब्ल्यूआर-वी, जैज और सिटी खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत कार की कीमत पर 90 फीसदी तक लोन ले पाएंगे. इसके अलावा सालाना 7.05 फीसदी शुरुआती ब्याज दर लोन उपलब्ध कराया जाएगा. जानिए किस कार पर कितनी छूट मिलती है.
New Honda Amaze
कुल डिस्काउंट- 18,000 रुपये
Honda Customer Loyalty Bonus - 15,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 9,000 रुपये
कॉरपोरेट डिस्काउंट- 4000 रुपये
All New Honda City (5th Generation)
कुल डिस्काउंट- 53,505 रुपये
कैश डिस्काउंट- 20,000 रुपये
Honda Customer Loyalty Bonus- 5000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 9,000 रुपये
कॉरपोरेट डिस्काउंट- 8000 रुपये
New Honda WR-V
कुल डिस्काउंट- 40,158 रुपये
कैश डिस्काउंट- 10,000 रुपये
Discount on Car Exchange- 10000 रुपये
Honda Customer Loyalty Bonus- 5000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 9,000 रुपये
कॉरपोरेट डिस्काउंट- 4000 रुपये
New Honda Jazz
कुल डिस्काउंट- 45,996 रुपये
कैश डिस्काउंट- 15,000 रुपये
Discount on Car Exchange- 10000 रुपये
Honda Customer Loyalty Bonus- 5000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 9,000 रुपये
कॉरपोरेट डिस्काउंट- 4000 रुपये
(नोट: देश के अलग-अलग हिस्सों में और अलग-अलग वेरिएंट पर डिस्काउंट में अंतर हो सकते हैं.)