scorecardresearch
 

Honda की ये कार देगी Dzire, Aura, Tigor को टक्कर, लॉन्चिंग 18 अगस्त को

Honda Cars India ने 18 अगस्त को लॉन्च होने वाली अपनी एक नई सेडान कार की बुकिंग शुरू कर दी है. बाजार में ये कार Maruti Dzire, Hyundai Aura, Tata Tigor और Ford Aspire को कड़ी टक्कर देगी. जानें पूरी खबर

Advertisement
X
18 अगस्त को लॉन्च होगी नई Honda Amaze
18 अगस्त को लॉन्च होगी नई Honda Amaze
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Honda ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है
  • ऑफलाइन बुकिंग के लिए देने हैं 21,000 रुपये
  • ऑनलाइन बुकिंग हो रही मात्र 5,000 रुपये में

Honda City जैसी लोकप्रिय सेडान कार बनाने वाली ऑटो कंपनी Honda Cars India इसी महीने की 18 तारीख को अपनी एक और सेडान लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement

Honda Amaze लॉन्च होगी 18 अगस्त को
Honda Cars India अपनी Honda Amaze को 18 अगस्त को लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने इसकी कुछ झलकियां एक वीडियो में दिखाई हैं. वहीं इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है.

ऐसे करें Honda Amaze की बुकिंग
Honda Amaze की ऑफलाइन बुकिंग कंपनी के डीलरशिप स्टोर से की जा सकती है. इसकी ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. वहीं Honda Cars India की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहक को मात्र 5,000 रुपये देने होंगे.

New Honda Amaze
नई Honda Amaze का लुक

एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट
Honda Amaze के एक्सटीरियर और इंटीरियर को कंपनी ने अपडेट किया है. ये Honda Cars का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. नए फीचर्स में कंपनी ने इसमें ट्वीक्ड ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया फ्रंट बंपर और नई एलईडी टेल लाइट दी है. इतना ही नहीं इसमें एलॉय व्हील का नया सेट भी दिया गया है. वहीं अभी इसके इंटीरियर अपडेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है. फिर भी इसके एनहान्स होने की उम्मीद है.

Advertisement
नई Honda Amaze का लुक
नई Honda Amaze का लुक

Desire, Aura, Tigor से टक्कर
नई Honda Amaze में पहले की तरह 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर का i-DTEC डीजल इंजन हो सकता है. ये 90 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हो सकती है.

बाजार में Honda Amaze की सीधी टक्कर Maruti Dzire. Hyundai Aura, Tata Tigor और Ford Aspire से होगी. मौजूदा समय में Honda Amaze की एक्स-शोरूम प्राइस 6.22 लाख से 9.99  लाख रुपये के बीच है. नई Honda Amaze की कीमतों का खुलासा 18 अगस्त को होगा. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement