scorecardresearch
 

6.5 लाख से कम की ये सेडान हुई और सस्ती, करें 15,000 तक की बचत

अगर आप नई सेडान खरीदना चाहते हैं, तो जनवरी में आप देश की इस सबसे सस्ती सेडान पर मिल रहे ऑफर को देख सकते हैं. 6.5 लाख रुपये से भी कम की इस कार पर आप 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं.

Advertisement
X
Honda की ये सेडान हुई और सस्ती
Honda की ये सेडान हुई और सस्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनवरी 2022 में कार खरीदने पर फायदा
  • कुछ मॉडल पर 35,000 तक की बचत

अगर आप नई सेडान खरीदना चाहते हैं, तो जनवरी में आप देश की इस सबसे सस्ती सेडान पर मिल रहे ऑफर को देख सकते हैं. 6.5 लाख रुपये से भी कम की इस कार पर आप 15,000 रुपये तक बचा सकते हैं.

Advertisement

Honda Amaze पर बचाएं 15,000

Honda Amaze की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.38 लाख रुपये से शुरू होती है. Honda Cars की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जबकि ये देश की चुनिंदा सस्ती सेडान में से एक है. नए साल के मौके पर कंपनी इस पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ऐसे में आप इस कार को खरीदने पर 5,000 रुपये कस्टमर लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये कॉरेपोरेट डिस्काउंट के तौर पर पा सकते हैं.

Honda City पर बचेंगे 35,000 से ज्यादा

Honda की ही एक और पॉपुलर सेडान Honda City की खरीद पर आप जनवरी 2022 में 35,596 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. Honda City 5th Generation पर मिल रहे इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 10,596 रुपये तक की एसेसरीज, 5,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट और 8,000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस शामिल है.

Advertisement

Honda की इन कारों पर भी ऑफर

इसके अलावा आप Honda City 4th Generation पर 20,000 रुपये तक, Honda WR-V पर 26,000 रुपये तक और Honda Jazz पर अधिकतम 33,147 रुपये की बचत कर सकते हैं. कंपनी का ये ऑफर कारों के स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही लागू है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement