scorecardresearch
 

Honda City eHEV Price: 20 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई Honda की नई हाइब्रिड कार, देती है सबसे ज्यादा माइलेज

होंडा कार इंडिया (Honda Car India) ने हाल में अपनी नई सेडान Honda City eHEV को रिवील किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत भी बता दी है. इस कार की खास बात ये है कि ये एक पेट्रोल कार होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार की तरह भी चल सकती है...

Advertisement
X
 लॉन्च हुई Honda की हाइब्रिड कार
लॉन्च हुई Honda की हाइब्रिड कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देती है 26.5 किमी का धांसू माइलेज
  • पेट्रोल/हाइब्रिड मोड में मिले हाई-स्पीड 

Honda Cars ने अपनी हाइब्रिड कार Honda City eHEV की कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस कार को इंडियन मार्केट मे लॉन्च किया था. इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक पेट्रोल गाड़ी, इलेक्ट्रिक गाड़ी और हाइब्रिड गाड़ी तीन तरह से चलाई जा सकती है. जबरदस्त फीचर वाली इस सेडान का माइलेज भी धांसू है....

Advertisement

20 लाख से कम कीमत
Honda City eHEV की शुरुआती कीमत कंपनी ने 19.49 लाख रुपये रखी है. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा ने ये नई कार पेश की है. इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ दो सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं. इसलिए ये गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकती है. साथ ही इसे सिर्फ पेट्रोल मोड पर या फिर हाइब्रिड तरीके से सड़क पर दौड़ा सकते हैं. इलेक्ट्रिक मोड पर चलाने के दौरान गाड़ी ट्रैक्शन मोटर से रफ्तार भरती है और इंजन स्टॉप हो जाता है. हालांकि इस मोड में एक लिमिटेड स्पीड से ही गाड़ी दौड़ सकती है.

पेट्रोल और हाइब्रिड मोड में मिले हाई-स्पीड 
Honda City eHEV को अगर आप हाईवे पर हाई-स्पीड में दौड़ाना चाहते हैं, तो फिर इस कार को पेट्रोल इंजन मोड पर चलाया जा सकता है. इस मोड में गाड़ी क्लच के साथ दौड़ती है. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर जरूरत पड़ने पर पीक पॉवर जेनरेट करती है. वहीं हाइब्रिड मोड पर आप इस गाड़ी की मैक्सिमम पॉवर का मजा उठा सकते हैं. इस मोड पर गाड़ी का पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक जेनरेटर की तरह काम करने लगता है. 

Advertisement

कार में मौजूद ये हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम 126 PS की मैक्स पॉवर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ एक एडवांस इलेक्ट्रिक सर्वो ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है. ये बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है; और गाड़ी में मौजूद लीथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में भी मदद करता है.

26.5 किमी का धांसू माइलेज
होंडा सिटी हाइब्रिड 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Maruti Celerio के लगभग बराबर है. सेलेरियो 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

वहीं सेफ्टी के मामले मे भी ये गाड़ी बेजोड़ है. इसमें पहली बार कंपनी ने अपनी ADAS टेक्नोलॉजी होंडा सेंसिंग को इंडिया में लॉन्च किया है. ये सड़क दुर्घटना के रिस्क को कम करता है. इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS),एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन (RDM), लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS) और ऑटो हाई-बीम जैसे फीचर शामिल हैं. इस गाड़ी को पहले थाईलैंड में पेश किया गया था. इस तरह आसियान एनसीएपी में इसे 5-Star सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसके अलावा गाड़ी में कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement