scorecardresearch
 

Honda Dio 125: स्पोर्ट लुक और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ नया स्कूटर, कीमत है इतनी

Honda Dio 125 कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला तीसरा मॉडल है, जिसे 125cc इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर में भी Activa के ही तर्ज पर स्मार्ट चाबी (Smart-Key) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Honda Dio 125
Honda Dio 125

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नया स्कूटर Honda Dio 125 लॉन्च किया है. अब तक होंडा एक्टिवा के अलावा ग्राहकों को एक और पावरफुल स्कूटर चुनने का मौका मिलेगा. कंपनी ने इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. 

Advertisement

ये कंपनी के पोर्टफोलियो का तीसरा स्कूटर है, जिसे 125cc इंजन के साथ पेश किया गया है, इससे पहले एक्टिवा और ग्रॉजिया को लॉन्च किया गया था. Honda Dio 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 83,400 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 91,300 रुपये है. कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और बहुत जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. 

Honda Dio 125 में क्या है ख़ास: 

नई होंडा डियो 125 में 123.97 सीसी की क्षमता का, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है. फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में  ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट चाबी (Smart Key), अलॉय व्हील के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस और बहुत कुछ मिलता है. 

Advertisement
Honda Dio 125

स्पोर्टी डिज़ाइन: 

Dio 125 के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें नए लोगो और ग्राफिक्स के साथ बोल्ड स्टाइलिंग दी गई है. क्रोम कवर और एक स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के साथ डुअल आउटलेट मफलर इसे और भी स्पोर्टी लुक देते हैं. इसके अलावा इसमें शार्प हेडलैंप और स्लीक पोजिशन लैंप के साथ स्पोर्टी फ्रंट, मॉर्डन टेल लैंप और स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ शार्प रियर डिज़ाइन दिया गया है. 

टेक्नालॉजी और कम्फर्ट:  

कंपनी का कहना है कि, इसके इंजन को OBD2 यानी कि नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत डेवलप किया गया है. जो कि  eSP (एडवां स्मार्ट पावर) तकनीक से लैस है. इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा डजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आपके ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर करने में मदद करता है. सीट को अनलॉक करने और फ्यूल कैप को खोलने के लिए मल्टी-फंक्शन स्विच दिया गया है, इस स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement