scorecardresearch
 

Honda Elevate: शुरु हो गई इस मिड-साइज SUV की बुकिंग, पावर और परफार्मेंस से देगी CRETA को टक्कर

Honda Elevate एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. कंपनी ने इसमें सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं Hyundai Creta की बात करें तो इसमें 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Advertisement
X
Honda Elevate Bookings Open
Honda Elevate Bookings Open

होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार आज 3 जुलाई से अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. हाल ही में इस एसयूवी को कंपनी ने पेश किया था. इच्छुक ग्राहर इस एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये की राशि जमा कर बुक कर सकते हैं. कंपनी इस एसयूवी को त्योहारी सीजन के मौके पर सितंबर में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.

Advertisement

Honda Elevate के डिज़ाइन की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है. इसमें पतली, एलईडी हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं. हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप कंपनी के मशहूर सेडान कार सिटी की तरह एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं.

Honda Elevate

एसयूवी की साइज: 

इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, उंचाई 1,650 मिमी और इसमें 2,650 मिमी लंबाई व्हीलबेस मिलता है. इसकी लंबाई और उंचाई मौजूदा हुंडई क्रेटा से थोड़ा ज्यादा है. हालांकि चौड़ाई दोनों एसयूवी की एक समान ही है. बहरहाल, Honda Elevate में कंपनी ने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 458 लीटर का बूट स्पेस और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. वहीं क्रेटा की बात करें तो इसमें 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Advertisement

इंजन और परफॉर्मेंस:

कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि, अगले कुछ सालों में कंपनी इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करेगी.

Honda Elevate

Elevate के इंटीरियर में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं इसका सिंगल पैन सनरूफ इसे और भी बेहतर बनाता है. हालांकि इस सेग्मेंट में पैनोरमिक सनरूफ ज्यादा ट्रेंड में है. इसके अलावा, इसमें 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.

जबरदस्त सेफ्टी:

Honda Elevate में कंपनी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर रही है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं. मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में केवल MG Astor ही ऐसा एक मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया जाता है. ये फीचर SUV की सेफ्टी को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा. Honda Elevate में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें बतौर स्टैंडर्ड हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर भी शामिल हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement