scorecardresearch
 

लुक लग्जरी कार जैसा, छोटे शहरों में लोगों को खूब पसंद, कंपनी ने बेच डालीं 5 लाख यूनिट्स

होंडा अमेज मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी दोनों वर्जन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन है. यह 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन में भी उपलब्ध है. मजेदार बात यह है कि अमेज अपने सेगमेंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली अकेली कार है. बाजार में इसे मारुति सुजूकी डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से टक्कर मिलती है.

Advertisement
X
होंडा अमेज ने बनाया रिकॉर्ड
होंडा अमेज ने बनाया रिकॉर्ड

जापान की कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारतीय बाजार में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल, कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज (Honda Amaze) की अब तक 5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में साल 2013 में लॉन्च किया था. इसका मतलब हुआ कि होंडा ने करीब 9 साल में यह मुकाम हासिल किया है.

Advertisement

अन्य देशों में कंपनी करती है एक्सपोर्ट

होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि उसने अपनी इस कार Honda Amaze को खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर डेवलप किया है. कंपनी इसे राजस्थान के ताकपुरा स्थित प्लांट में बनाती है. होंडा इस कार को भारतीय बाजार में बेचने के साथ-साथ कई अन्य देशों में निर्यात भी करती है. होंडा कार्स इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ ताकुया सुमुरा ने इस उपलब्धि पर कहा, 'होंडा अमेज के लिए 5 लाख यूनिट्स बेचने का माइल स्टोन हासिल करना हमारे लिए गौरव की बात है. हम अपने ब्रांड को प्यार देने और स्वीकार करने के लिए ग्राहकों के आभारी हैं. साथ ही लगातार सपोर्ट करने के लिए हम अपने पार्टनर्स के भी आभारी हैं.'

सुमुरा ने आगे कहा, 'होंडा अमेज भारत में हमारे लिए रणनीतिक तौर पर अहम एंट्री मॉडल है और हमारे बिजनेस का आधार है. बड़े और छोटे शहरों में एक साथ इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता का बढ़ना इस बात का सबूत है कि न सिर्फ यह प्रीमियम सेडान कार ग्राहकों की जरूरतों पर खरा उतरती है, बल्कि उनकी उम्मीदों से बढ़कर साबित होती है.'

Advertisement

होंडा सीईओ ने कही ये बात

कंपनी की ओर से कहा गया कि होंडा अमेज फिलहाल भारतीय बाजार में सेकेंड जेनरेशन वर्जन में उपलब्ध है. यह भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति रखती है और इसे खरीदारों से काफी तरजीह मिलती है. सुमुरा ने कहा, 'यह हमारा प्रयास है कि हम ग्राहकों को शानदार कंफर्ट, सुरक्षा और मानसिक शांति के साथ अत्याधुनिक तकनीक व क्लास डिफाइनिंग प्रोडक्ट ऑफर करें.'

इन बातों से खास हो जाती है अमेज

आपको बता दें कि होंडा अमेज मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी दोनों वर्जन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन है. यह 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन में भी उपलब्ध है. मजेदार बात यह है कि अमेज अपने सेगमेंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली अकेली कार है. बाजार में इसे मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से टक्कर मिलती है. यह भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. होंडा की कुल बिक्री में अकेले इस कार का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement