scorecardresearch
 

स्पोर्टी लुक... जबरदस्त डिज़ाइन! Honda की नई बाइक का टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

Honda ने अपनी नई बाइक का टीजर जारी किया है, जिसमें बाइक की टेल लाइट और सीट्स दिख रहे हैं. बताया जा रह है कि, ये 160 सीसी सेग्मेंट की बाइक होगी, और इसे Honda SP160 नाम दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Honda Upcoming Bike
Honda Upcoming Bike

मानसून के बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली और ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी नए वाहनों के साथ बाजार को सजाने में लग गई हैं. अब जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा भी आगामी 3 अगस्त को अपनी नई बाइक को लॉन्च करने जा रही है. होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने इस आने वाली मोटरसाइकिल का एक टीज़र भी जारी किया है. बताया जा रहा है कि, ये 150-180 सीसी सेग्मेंट की बाइक होगी. 
 
प्रीमियम सेग्मेंट में कंपनी पहले ही यूनिकॉर्न की बिक्री करता है, लेकिन 160 सीसी इंजन क्षमता के साथ कम्यूटर सेग्मेंट में कोई बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में नहीं है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बाइक के बारे में कोई जानकारी साझा की है, लेकिन यदि कंपनी मौजूदा ब्रांडनेम का इस्तेमाल करती है तो ये शाइन, एक्स-ब्लेड या एसपी हो सकती है. 

Advertisement

कैसा है टीज़र: 

होंडा की इस आने वाली बाइक के टीजर में फिलहाल केवल टेल-लाइट और इंडिकेटर दिखाया गया है. इसकी टेल लाइट को कंपनी ने 'बैटविंग' डिज़ाइन दिया है, जो कि काफी आकर्षक है. इस कम्यूटर बाइक को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है. कंपनी इस बाइक में 162cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 12.7bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

होंडा फिलहाल हाल ही में एक्टिवा स्मार्ट के लॉन्च के दौरान कहा था कि, वो रूरल मार्केट पर भी फोकस कर रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस बाइक की कीमत करे प्रतिद्वंदियों के हिसाब से बेहतर रखने का पूरा प्रयास करेगी. हालांकि, इसकी कीमत के बारे में लॉन्च से पहले कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि, इसे 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement