scorecardresearch
 

Honda ला रही है ऐसी बाइक जो पेट्रोल के अलावा इस फ्यूल से भी चलेगी

बीते दिनों Toyota Motors की फ्लेक्स फ्यूल कार Corolla Altis को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐसी तकनीक भारत में परिवहन क्षेत्र को पूरी तरह से बदल देगी. उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा था, 'Today our dream has come true!'

Advertisement
X
2024 के आखिर तक फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च करने की तैयारी में होंडा
2024 के आखिर तक फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च करने की तैयारी में होंडा

देश में पहली फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) कार लॉन्च होने के बाद अब ऐसी ही बाइक लॉन्च करने की तैयारी है. दोपहिया वाहन मैन्युफैक्चरर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अगले दो साल में फ्लेक्स फ्यूल बाइक को लॉन्च करने का प्लान तैयार किया है.

Advertisement

TVS के बाद दूसरी ऐसी कंपनी बनेगी

जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली पहली बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की प्लान बनाया है. इसके तहत कंपनी दो सालों में ऐसी बाइक को लॉन्च कर सकती है. TVS के Apache RTR 200 Fi E100 को फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ लॉन्च करने के बाद Honda भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली बाइक लॉन्च करने वाला दूसरी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर बन जाएगी. 

2024 के आखिर तक लॉन्च की तैयारी

होंडा पहले से ही कहती आ रही है कि वह फ्लेक्स फ्यूल बाइक पर काम कर रही है. पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान HMSI के भारत में सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा (Atsushi Ogata) ने कहा कि होंडा कंपनी सरकार के दृष्टिकोण से जुड़ी हुई है. देश में वैकल्पिक ईंधन रोडमैप के कार्यान्वयन के लिए एक स्पष्ट और स्थिर नीति रोडमैप महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना फ्लेक्सी-फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल 2024 के आखिर तक लॉन्च करने की है. 

Advertisement

क्या होते हैं Flex-Fuel इंजन

सीईओ अत्सुशी ओगाटा (Atsushi Ogata) ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि कंपनी अपने किस मॉडल को फ्लेक्स फ्यूल पावर्ड इंजन के साथ पेश करने वाली है. गौरतलब है कि Flex-Fuel Vehicles पेट्रोल, इथेनॉल या पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण पर चल सकते हैं. फ्लैक्स फ्यूल इंजन गाड़ियों में लगने वाले ऐसे इंजन होते हैं, जो एक से ज्यादा ईंधन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं. ये पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल, सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवर को भी ईंधन की तरह इस्तेमाल करने में सक्षम हैं.

ऐसे होगी पैसों की बचत

देश में ईंधन की कीमतें सरकार की ओर से कई राहतों के बाद भी उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) कई महीनों से 100 रुपये लीटर के आस-पास बना हुआ है. तेल कंपनियों का घाटा बढ़ने की रिपोर्ट्स के आधार पर कहें तो हाल-फिलहाल इनसे राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में प्लेक्स फ्यूल इंजन ज्यादा किफायती साबित होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement