scorecardresearch
 

Honda QC1: होंडा ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80KM रेंज और कीमत है इतनी

Honda ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 लॉन्च किया है. जो Activa Electric के मुकाबले लगभग 27 हजार रुपये सस्ता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिाकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
Honda QC1 Electric Scooter
Honda QC1 Electric Scooter

Honda QC1 Electric Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने मशहूर एक्टिवा इलेक्ट्रिक के अलावा एक और स्कूटर 'Honda QC1' को लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो Activa Electric की कीमत 1.17 लाख रुपये के मुकाबले लगभग 27 हजार रुपये सस्ता है. तो आइये देखें कैसा है ये नया स्कूटर-

Advertisement

लुक और डिज़ाइन:

डिज़ाइन के लिहाज से Honda QC1 को काफी सिंपल रखा गया है. इसमें कम से कम बॉडी स्टाइलिंग देखने को मिलती है. बॉडी पैनल को किसी भी तरह के विजुअल ग्रॉफिक्स से सजाया नहीं गया है. इस स्कूटर को कुल पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, पीयर सेरेनिटी ब्लू और मैटे फॉगी सिल्वर मेटैलिक शामिल है.

Honda QC1 Electric Scooter


बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:

Honda QC1 में कंपनी ने 1.5kWh की क्षमता का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है. जिसे हब-माउंटेड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये मोटर 1.8kW की पावर और 77Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पैक स्कूटर को तकरीबन 80 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इतना ही नहीं ये स्कूटर महज 9.7 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 50 किमी/घंटा है. होंडा का कहना है कि, इस स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे और 50 मिनट का समय लगता है. 

Advertisement

मिलते हैं ये फीचर्स:

होंडा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा फुली LED लाइटिंग से लैस इस स्कूटर में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सीट के नीचे यानी अंडर-सीट स्टोरेज के तौर पर 26 लीटर का बूट-स्पेस भी मिलता है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं. इसमें दो राइडिंग मोड्स इको और स्टैंडर्ड भी दिया गया है. 

Honda QC1 Electric Scooter

व्हील और ब्रेक्स:

QC1 का कर्ब वेट सिर्फ़ 89.5 किलोग्राम है और इसमें पेट्रोल एक्टिवा की तरह ही 130 मिमी (फ्रंट) और 110 मिमी (रियर) ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है. इसके आगे की तरफ 12 इंच का व्हील और पिछले हिस्से में 10-इंच का एलॉय व्हील कॉम्बिनेशन मिलता है. हालांकि इसका डिज़ाइन एक्टिवा इलेक्ट्रिक से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन करीब से देखने पर थोड़ा बहुत अंतर स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है.

वारंटी प्रोग्राम:

होंडा ने पूरे भारत में वैलिडिटी के साथ केयर प्लस पैकेज का भी ऐलान किया है. जिसकी कीमत 9,900 रुपये है. यह 5 साल का एनुअल मेंटनेंस (AMC) प्रदान करता है. जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. केयर प्लस पैकेज को ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा. हालांकि कंपनी बतौर स्टैंडर्ड इस स्कूटर पर 3 साल की वारंटी जरूर दे रही है.

Advertisement

इन शहरों में मिलेगा स्कूटर:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से महज 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. शुरुआती दौर में ये स्कूटर देश के 6 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और चंडीगढ़ शामिल हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement