scorecardresearch
 

HOP LEO: लॉन्च हुआ किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120Km की रेंज और महज 20 पैसे का खर्च

Hop Mobility का दावा है कि इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Leo की रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर है. कुल पांच रंगों में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Hop Leo Electric Scooter
Hop Leo Electric Scooter

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में आज एक नए प्लेयर की एंट्री हुई है. जयपुर बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hop Electric ने आज बाजार में अपने नए हाई-स्पीड स्कूटर Hop Leo को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम है, जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और एक्सपीरएंस सेंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इस स्कूटर को कुल पांच रंगों में पेश किया गया है. 

Advertisement

Hop Leo में कंपनी ने 2.1 kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो कि 2.95 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसके साथ 850 W का स्मार्ट चार्जर दिया जा रहा है जो कि इसकी बैटरी को महज ढाई घंटे में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. 

Hop Leo Electric Scooter
Hop Leo Electric Scooter

इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स मोड शामिल है. सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में अपराइट टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया गया है. 160 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD डिजिटल डिस्प्ले और थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर की भी सुविधा मिलती है. 

Advertisement

महज 20 पैसे प्रतिकिमी का खर्च: 

इस स्कूटर में कंपनी ने स्टोरेज स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा है, सीट के नीचे आपको 19.5 लीटर की धारिता का बूट-स्पेस मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 20 पैसे प्रतिकिमी के खर्च से दौड़ेगा. 80 किलोग्राम का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. इको मोड में ये स्कूटर 30Kmph, पावर मोड में 40Kmph और स्पोर्ट मोड में 52Kmph की टॉप स्पीड से दौड़ता है. 

Advertisement
Advertisement