scorecardresearch
 

Explainer: बढ़ा Uber का किराया, अब दिल्ली में 10 KM के लिए देने होंगे कम से कम इतने रुपये!

सीएनजी की बढ़ती कीमतों से पार्टनर ड्राइवरों को राहत देने के लिए Uber ने दिल्ली-एनसीआर में कैब के किराये में बढ़ोतरी कर दी है. जानें इससे आपकी जेब पर कितना असर पड़ने वाला है.

Advertisement
X
महंगा हुआ उबर का सफर (सांकेतिक फोटो)
महंगा हुआ उबर का सफर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी CNG कीमतें
  • उबर ने मुंबई में भी बढ़ाया है किराया

पेट्रोल और डीजल के दाम तो पहले बढ़ ही रहे थे. अब दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें (CNG Price Hike) भी लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में Uber ने अपनी कैब सर्विस का किराया बढ़ा दिया है. लेकिन क्या इससे वाकई आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है जानें यहां...

Advertisement

12% तक बढ़ा किराया
सबसे पहले तो ये जान लें कि ऐप बेस्ड कैब बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी Uber ने किराये में 12% तक की बढ़ोतरी की है. इस बारे में Uber के साउथ एशिया और इंडिया हेड नितीश भूषण का कहना है कि कंपनी अपने ड्राइवरों के फीडबैक को समझती है. ड्राइवरों की मदद के लिए कंपनी दिल्ली-एनसीआर में ट्रिप प्राइस को 12 फीसदी बढ़ा रही है. हम आगे भी ईंधन की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे. Uber इससे पहले मुंबई में 15% किराया बढ़ा चुकी है. 

दिल्ली-एनसीआर में CNG Price
बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें 12 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा बढ़ी हैं. दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ाकर 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में इसका दाम 71.67 रुपये और गुरुग्राम में 77.44 प्रति किलोग्राम है. 

Advertisement

100 के लगेंगे 112 रुपये?
Uber के किराये में 12% बढ़ोतरी करने के बाद आपको लग सकता है पहले जिस ट्रिप के 100 रुपये लगते थे, उसके अब 112 रुपये देने होंगे. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. असल में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. 

टीओआई की एक खबर के मुताबिक किराये में बढ़ोतरी पर उबर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन ट्रिप के बेस फेयर पर होगा, ना कि टोटल फेयर पर, टोटल फेयर में टैक्स, वेटिंग टाइम और कई अलग-अलग फैक्टर काम करते हैं. साथ ही किराये में बढ़ोतरी का व्यस्त समय में होने वाली Surge Pricing से कोई लेना देना नहीं है.

तो कितना लगेगा किराया?
इस बात को दिल्ली के लक्ष्मी नगर से करोल बाग की सिंगल साइड ट्रिप से समझ सकते हैं. दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 10 किमी है. इस रूट पर UberGo की सर्विस का बेस प्राइस इस समय 46.50 रुपये है. यह तब है जब किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसमें से अगर 12 फीसदी कम किया जाए तो पहले यही बेस फेयर 41.25 रुपये होना चाहिए. यानी आपकी राइड के बेस फेयर में करीब 5 रुपये की ही बढ़ोतरी हो गई. इसमें बुकिंग फीस और जीएसटी जोड़ा जाएगा.  हालांकि UberGo के लिए न्यूनतम किराया आपको 91.50 रुपये देना होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement