scorecardresearch
 

कार की लाइट हो गई धुंधली? जानिए घर बैठे चमचमाती हेडलाइट पाने का सही तरीका

कार की हेडलाइट धुंडली होने पर न केवल खराब दिखती है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी ये खतरनाक साबित हो सकती है. हेडलाइट का धुंधला होना बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है. ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों के माध्यम से अपनी कार की हेडलाइट को और बेहतर कर दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम कर सकते हैं.

Advertisement
X
Car Headlight Cleaning Tips ( Pic credit: Getty)
Car Headlight Cleaning Tips ( Pic credit: Getty)

कार खरीदने के बाद समय के साथ उसमें छोटी-बड़ी कई सारी दिक्कतें आने लगती हैं. इन दिक्कतों से बचने के लिए वाहन की नियमित सर्विसिंग की भी सलाह दी जाती है.  कार हेडलाइट का डिम होना इन्हीं दिक्कतों में से एक है. समय के साथ कार के हेडलाइट के ग्लास  में स्क्रैच और गंदगी के चलते इसकी रोशनी कम हो जाती है. कार हेडलाइट के डिम होने की समस्या को आप कुछ आसान उपायों को अपनाकर घर बैठे ठीक कर सकते हैं.

Advertisement

कार की हेडलाइट धुंडली होने पर न केवल खराब दिखती है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी ये खतरनाक साबित हो सकती है. रात के दौरान हेडलाइट की धुंधली रोशनी सड़क दुर्घटना की भी आशंकाएं बढ़ा देती हैं. आप छोटे उपायों को को अपनाकर अपनी कार की हेडलाइट को और बेहतर कर, दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम कर सकते हैं. हालांकि, अगर हेडलाइट के लेंस के अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, तो इसे बदलना होगा. 

कार हेडलाइट सही करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

घर बैठे चमचमाती हेडलाइट पाने के लिए आपको कुछ चीजें की जरूरत पड़ेगी. कार की धुंधली लाइट को सही करने के लिए आप अपने पास मास्किंग टेप, माइक्रोफाइबर कपड़ा, सैंडपेपर, टूथपेस्ट, साबुन, दस्ताने, पॉलिशिंग प्रोडक्ट,  मोम जरूर रख लें. इसके बाद कार की हेडलाइट को साफ करने की प्रकिया की शुरुआत करें, जो इस प्रकार है.

Advertisement

>सबसे पहले कार की हेडलाइट्स का निरीक्षण करें. हेडलाइट्स पर जहां-जहां मैल या गंदगी जमा हुई है, उसे निकालने की कोशिश करें. लेंस को साबुन और पानी से धोएं. लेंस की धुलाई के बाद इसे माइक्रो-फाइबर कपड़े से सुखाएं. फिर मस्किंग टेप से कार की हेडलाइट लेंस और असेंबली के आसपास के क्षेत्रों को कवर कर दें. ऐसा करने से हेडलाइट की मरम्मत  के दौरान उसके नजदीक वाले हिस्सों को क्षति पहुंचने से रोका जा सकता है. अब अब्रेसिव सैंड पेपर को पानी में डुबोएं और लेंस को सर्कुलर मोशन में हल्के से रगड़ना शुरू करें. बहुत अधिक दबाव न डालें इससे लेंस पर स्क्रैच आ सकती है. गंदगी को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करते रहें. इस दौरान सैंड पेपर को सुखने ना दें. सुखा हुआ सैंड पेपर लेंस को नुकसान पहुंचा सकता है. 

>अब महीन सैंडपेपर लें. सर्कुलर मोशन में हल्के से लेंस पर रगड़ना जारी रखें. इस दौरान ध्यान दें कि ऐसा करने की स्थिति में लेंस पर कोई खरोंच तो नहीं आ रहा है. इस प्रकिया को पूरा करने के बाद आप लेंस पर टूथपेस्ट का प्रयोग करें.  पुराने टूथब्रश के इस्तेमाल से को हल्के से साफ करें. टूटपेस्ट में ये गुण होचा है कि वह लेंस पर मौजूद दाग से छुटकारा दिला सके. लेंस को साबुन और पानी से धोएं और साफ कपड़े से सुखाएं. यदि अब भी हेडलाइट के लेंस पर कहीं दाग और धब्बा दिख रहा है तो इस प्रकिया को लगातार दोहराते रहें.

Advertisement

>हेडलाइट के लेंस से दाग-धब्बों को हटाने के बाद गीला माइक्रोफाइबर कपड़ा लें. इसपर कुछ पॉलिशिंग कंपाउंड डालें. इसे सर्कुलर मोशन में लेंस पर रगड़ें, जब तक आप संतुष्ट न हो जाए पालिशिंग कंपाउड ने अपना काम कर लिया है. याद रखें कि  हेडलाइट लेंस पर किसी भी खरोंच न आए इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल जरूरी है. इसके बाद, हेडलाइट लेंस में कुछ पॉलिशिंग वैक्स लगाएं और सूखे कपड़े से तब तक बफिंग करते रहें जब तक कि सतह चमकदार और साफ न दिखाई देने लगे. हेडलाइट की रोशनी कितनी बेहतर हुई इसके लिए कार की हेडलाइट ऑन करें.

>लेंस पर पॉलिश और मोम बरकरार रखने के लिए कुछ अल्ट्रावायलेट सीलेंट जोड़ें.  यूवी सीलेंट लेंस को अधिक समय तक चमकदार बनाए रखेगा और नुकसान से बचाएगा. यूवी सीलेंट को सूखने दें और फिर इसे बफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. 

 

Advertisement
Advertisement