scorecardresearch
 

आपकी कार में इसलिए घुस जाते हैं चूहे, आसान हैं बचाव के ये उपाय

चूहों की सूंघने की शक्ति काफी अच्छी होती है. इसलिए अगर आपकी गाड़ी पार्टी का अड्डा है या आपके बच्चों को वहां धमा-चौकड़ी मचाने में मज़ा आता है, तो आपकी गाड़ी चूहों का भी पार्टी प्लेस बन सकती है.

Advertisement
X
 चूहे से बचाव के आसान हैं उपाय
चूहे से बचाव के आसान हैं उपाय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चूहों को दूर रखता है पिपरमेंट ऑयल
  • लगातार चलाते रहें अपनी गाड़ी
  • कार में नहीं रखें खाने-पीने की चीजें

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने कहीं बाहर जाने का प्लान बनाया हो, लेकिन मौके पर आपकी कार या स्कूटर चालू ही नहीं हुआ हो. बाद में पता चला हो कि कार या स्कूटर की वायर चूहे काट गए हैं. अगर हां तो यहां आप जान लीजिए कि आपकी कार या स्कूटर में चूहे आते कहां से हैं, और डरिए मत इससे बचाव के उपाय बहुत आसान हैं...

Advertisement

ऐसे घुसते हैं चूहे?
आपकी कार के इंजन को हवा की जरूरत होती है, साथ ही एसी चलाने के लिए भी हवा चाहिए. ऐसे में आपकी कार में कई वेंट ऐसे होते हैं जहां से चूहे अंदर से आ सकते हैं. जबकि आपकी स्कूटर और बाइक में तो कई खुली जगह होती हैं जहां से अंदर घुसकर गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आपकी गाड़ी में जहां से चूहे घुस सकते हैं या डेरा डाल सकते हैं. उन जगहों की आपको नियमित जांच करनी चाहिए, इनमें कार के वेंट, डिक्की, डैशबोर्ड कंपार्टमेंट, एयर फिल्टर बॉक्स, सीट और बैटरी शामिल हैं. जबकि बाइक या स्कूटर में आपको अपनी डिक्की जांच बराबर करना चाहिए. अगर आपने अपनी गाड़ी में चूहों के घुसने की जगह पहचान ली है, तो आप उसे तत्काल बंद करवा दें. इस तरह के कई प्रोडक्ट्स बाजार में आते हैं जिनसे आप इन एंट्री पॉइंट्स को बंद या ठीक कर सकते हैं.

Advertisement

क्यों घुसते हैं चूहे?
चूहों की सूंघने की शक्ति काफी अच्छी होती है. इसलिए अगर आपकी गाड़ी पार्टी का अड्डा है या आपके बच्चों को वहां धमा-चौकड़ी मचाने में मज़ा आता है, तो आपकी गाड़ी चूहों का भी पार्टी प्लेस बन सकती है. गाड़ी में चूहे आने की सबसे बड़ी वजह उसमें खाने-पीने की चीजों का छूट जाना. गाड़ी को अंदर से साफ-सुथरा नहीं रखना, कार का लंबे समय तक इस्तेमाल ना होना और सही तरह से रोशनी का नहीं मिलना है. 

कैसे पहचानें, घुस गए हैं चूहे?
अगर आपकी कार में चूहे घुस गए हैं तो इसकी पहचान करना बेहद आसान है.
1.चूहों की एक अलग तरह की बदबू होती है, अगर आपकी कार में ऐसी कोई बू आ रही है तो आपको एक बार चेक करना चाहिए.
2.चूहों की पहचान का दूसरा तरीका है, उनकी चूं-चूं करने की आवाज़. अगर आपकी गाड़ी में ऐसी कोई आवाज आ रही है, तो एक बार देख लें.
3.हालांकि नई गाड़ी में चूहों का घुसना उतना आसान नहीं और वो अब जिस मैटेरियल से बनती हैं उन्हें कुतरना भी आसान नहीं, लेकिन अगर आपको कहीं से भी कुतरन या दांत मारने जैसे निशान दिखते हैं तो चूहों को लेकर सतर्क होने की जरूरत है. 
4. आपकी गाड़ी में चूहों की वजह से कई खराबी हो सकती हैं. ये उनके तार वगैरह काटने की वजह से भी हो सकती है. ऐसे में आपकी कार की डिस्प्ले यूनिट भी बिगड़ सकती है.
5. अगर आपकी गाड़ी के आसपास बार-बार बिल्ली या कुत्ते दिखाई दे रहे हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी गाड़ी में कहीं कोई चूहा तो नहीं.

Advertisement

चूहों से बचाव के आसान उपाय
अगर आपको अपनी गाड़ी को चूहों से बचाकर कर रखना है, तो आप ये आसान उपाय अपना सकते हैं.
1. साफ रखें अपनी गाड़ी: अगर आपको अपनी गाड़ी को चूहों से बचाना है तो आपको अपनी गाड़ी सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी साफ रखनी चाहिए. इतना ही नहीं आपको कार पार्किंग एरिया को भी समय-समय पर साफ करने की जरूरत है.
2. खाने-पीना नहीं रखें: गाड़ी में पार्टी करने से आपको बचना चाहिए. अगर आप कार के अंदर कुछ खाते-पीते हैं तो उसकी समय से सफाई कर दीजिए. साथ ही गाड़ी में खाने-पीने की कोई भी चीज स्टोर करके रखने से भी बचना चाहिए.
3. करें रोशनी का प्रबंध: अगर आपकी कार लंबे समय तक पार्किंग में रहती है तो आपको कार के अंदर रोशनी जाए इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं छुट्टी वाले दिन आप चाहें तो कार को थोड़ी देर के लिए धूप में खुला भी छोड़ सकते हैं.
4. गैजेट का इस्तेमाल करें: बाजार में कई  तरह के ऐसे गैजेट, साउंड डिवाइस आते हैं, जो चूहों को दूर रखते हैं.
5. बार-बार चलाते रहे कार: लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम की वजह से आपकी कार कई-कई दिनों तक चलती नहीं होगी. ऐसे में चूहे वहां बसेरा बना सकते हैं. इसलिए आपको अपनी कार को इससे बचाने के लिए उसे चलाते रहना चाहिए या कम से कम समय-समय पर इंजन स्टार्ट करना चाहिए.
6. पिपरमेंट ऑयल का इस्तेमाल: अगर आप अपनी गाड़ी से चूहों को दूर रखना चाहते हैं, तो आप पिपरमेंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रेगुलर बेसिस पर इस ऑयल की कुछ बूंदें रुई में लेकर गाड़ी के अंदर स्ट्रेटिजिकली इधर-उधर, डैशबोर्ड, डिक्की में रख सकते हैं. चूहे इसकी सुगंध से दूर रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement