scorecardresearch
 

Hyundai Alcazar: 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स... बोल्ड लुक! लॉन्च हुई नई हुंडई 'अल्कज़ार', कीमत है इतनी

Hyundai Alcazar को तकरीबन 3 साल बाद बड़ा अपडेट मिला है. इस मिड-साइज एसयूवी में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. इस SUV को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है.

Advertisement
X
Hyundai Alcazar facelift launched In India.
Hyundai Alcazar facelift launched In India.

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Hyundai Alcazar के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. नई अल्कज़ार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट को 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

Hyundai Alcazar को कंपनी ने तकरीबन 3 साल पहले साल 2021 में पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था. मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट की इस कार ने बाजार में आने के बाद ख़ासी सुर्खियां बटोरी. अब इसके फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा गया है. इसे कंपनी ने 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. 

Hyundai Alcazar

बुकिंग शुरू: 

नई अल्कज़ार को कंपनी ने कुल चार ट्रिम्स में पेश किया है. जिसमें एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर शामिल है. इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. जिसे इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. तो आइये देखें कैसी है नई हुंडई अल्कज़ार- 

लुक और डिज़ाइन: 

Advertisement

हुंडई ने अधिकांश कॉस्मेटिक अपडेट नई Alcazar के फेस पर ही दिए हैं. आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले, Alcazar फेसलिफ्ट में H-शेप के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं जो एक लाइट बार के साथ जुड़े हुए हैं. इसके अलावा फ्रंट में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है.  बम्पर में एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक है जो एक सिल्वर ट्रिम से घिरा हुआ है. ये फ्रंट फेस को चंकी लुक देता है. 

साइज प्रोफ़ाइल की बात करें तो इसमें बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन इसमें नए 18-इंच के अलॉय व्हील और फंक्शन रूफ रेल्स दिए गए हैं. पीछे की तरफ, नए पूरी-चौड़ाई वाले टेल लैंप बड़े H मोटिफ दिए गए हैं. जो आपको हाल ही में लॉन्च हुई वेन्यू की याद दिला सकते हैं. इसके अतिरिक्त, बंपर पर सिल्वर हाइलाइट्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

कलर ऑप्शन:

अल्काज़र फेसलिफ्ट कुल 9 एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध होगी, जिनमें से आठ मोनोटोन हैं. मोनोटोन ऑप्शन में टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फ़िएरी रेड शामिल हैं. इसमें से आखिरी के तीन कलर अल्कज़ार में पहली बार देखने को मिलते हैं. वहीं डुअल-टोन में, एबिस ब्लैक रूफ के साथ सिर्फ़ एटलस व्हाइट का ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement
Hyundai Alcazar

कैसा है केबिन:

Hyundai Alcazar के केबिन में वैसा ही डैशबोर्ड इस्तेमाल किया गया है जैसा कि आपको क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलता है. इसमें 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन दिया गया है. इसमें से एक इंफोटेंमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर दिया गया है. इसमें डुअल-टोन टैन और डार्क कलर स्कीम मिलता है. जो केबिन को प्रीमियम फील देते हैं.

केबिन में सबसे बड़ा अपडेट इसके सेकंड-रो यानी दूसरी पंक्ति में देखने को मिलता है. हुंडई ने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में कैप्टन सीटों के बीच में रखे गए फिक्स्ड सेंटर कंसोल को हटा दिया है. इससे सीटों के बीच ज़्यादा जगह खाली हो जाती है क्योंकि अब उन्हें अलग-अलग आर्मरेस्ट मिलते हैं और कोई भी व्यक्ति आसानी से दूसरी पंक्ति से तीसरी पंक्ति में जा सकता है.

दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटों में अब एक्सटेंडेबल थाई सपोर्ट, वेंटिलेशन फंक्शन और ‘बॉस मोड’ फीचर भी मिलता है, जहाँ आगे की पैसेंजर सीट को पीछे से ऑपरेट किया जा सकता है ताकि ज़्यादा जगह मिल सके. आपको रियर सनशेड और फोल्ड-आउट ट्रे टेबल भी मिलते हैं.

Features

पावर और परफॉर्मेंस:
 
हुंडई अल्कज़ार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) से जोड़ा गया है. 

Advertisement

वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. दोनों वेरिएंट फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आते हैं. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स (सैंड, मड और आइस) भी दिया गया है. 

मिलते हैं ये फीचर्स:

कंपनी ने इस एसयूवी के सेफ्टी को और भी बेहतर करने के लिए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट को शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 70 से ज्यादा सेफ़्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग वॉयस एक्टिवेटेट पैनोरमिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, पावर ड्राइवर और पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, BOSE के साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement