scorecardresearch
 

Hyundai ने दिया झटका! कार खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से बढ़ेगी कारों की कीमत

Hyundai ने घोषणा की है कि, आगामी 1 जनवरी 2025 से कंपनी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करेगी. कंपनी ने कारों की कीमत में इजाफे के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
Hyundai Announces Price Hike
Hyundai Announces Price Hike

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने नए साल के शुरूआत से पहले ही ग्राहकों को झटका दिया है. अब हुंडई की कारों की खरीदारी महंगी होने जा रही है. हुंडई मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हुंडई की कारों की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा.

Advertisement

हुंडई का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत, एक्सचेंज रेट्स और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च के कारण कंपनी कारों की कीमत में इजाफ करने के लिए मजबूर है. यह निर्णय तब लिया गया है जब कंपनी द्वारा इन अतिरिक्त खर्चों को वहन करने के प्रयास अपर्याप्त साबित हुए हैं. 

क्या कहती है कंपनी:

कीमतों में वृद्धि के कामले में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव कम करने का प्रयास किया है. ताकि ग्राहकों पर इनका प्रभाव कम से कम हो. हालांकि, बढ़ते इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि के कारण, कंपनी के लिए कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है.

 

Hyundai

किन कारों की बढ़ेगी कीमत:

कंपनी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, 1 जनवरी से हुंडई के सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा. जो कि अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. लेकिन ये इजाफा कारों के एक्स शोरूम कीमत पर लागू होगा. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा.

Advertisement

भारत मोबिलिटी एक्सपो में हुंडई:

आगामी 17 जनवरी 2025 से नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में हुंडई शिरकत करने जा रही है. इस एक्सपो में कंपनी कुछ नए मॉडलों को पेश कर सकती है. खबर है कि, इस दौरान हुंडई क्रेटा बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी को दुनिया के सामने पेश कर सकती है. इसके अलावा मौजूदा लाइनअप को भी अपडेट किया जा सकता है. पिछली बार ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान कंपनी ने अपनी Ioniq 5 को पेश किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement