scorecardresearch
 

डैशकैम... स्पोर्टी लुक और बहुत कुछ! 21 यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Creta और Alcazar

Hyundai Creta के नए एडवेंचर एडिशन को केवल पेट्रोल इंजन और दो ट्रिम में पेश किया गया है, जबकि Alcazar के एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
Hyundai Creta and Alcazar Adventure editions
Hyundai Creta and Alcazar Adventure editions

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी गाड़ियों Creta और Alcazar के नए एड्वेंचर एडिशन (Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों एसयूवी की शुरुआती कीमत क्रमश: 15.17 लाख रुपये और 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स और रंगों को शामिल किया है, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं. जहां Alcazar का ये पहला स्पेशल एडिशन है, वहीं Creta के नाइट एडिशन के बाद ये दूसरा स्पेशल एडिशन वेरिएंट है. 

Advertisement

Adventure Edition में क्या है ख़ास: 

जैसा कि, नाम से ही जाहिर है इस एडिशन को कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी और ऑफरोडिंग स्किल से लैस करने की कोशिश की है. इस एडिशन के एक्स्टीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी ने डैशकैम को शामिल किया है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. बता दें कि, इसी फीचर को कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Exter में भी दिया था. इसके अलावा ब्लैक-आउट ग्रिल और हुंडई का ब्लैक लोगो दिया गया है. दोनों एसयूवी के आगे और पीछे की तरफ ब्लैक स्किड प्लेट्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने 17 इंच का अलॉय व्हील, फॉग लैंप, टेलगेट गार्निश (केवल अल्क़जार में) दिया है. एक्स्टीरियर में 'Adventure' की बैजिंग दी गई है. 

Hyundai Creta

Hyundai Creta का एडवेंचर एडिशन.

नया रेंजर खाकी कलर ऑप्शन:

Advertisement

जैसा कि हमने पिछली रिपोर्ट में बताया था, एडवेंचर एडिशन में रेंजर खाकी कलर ऑप्शन दिया गया है, जिस कलर को पहली कार Exter में दिया गया था. इसके अलावा ग्राहकों को एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर का भी विकल्प मिलेगा. जहां क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, वहीं अलकज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं. 

कंपनी ने इस एडिशन को और भी स्पेशल बनाने के लिए इसके केबिन को सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल ब्लैक थीम से सजाया है. एसयूवी के सीट्स, AC वेंट्स और अन्य कई कंपोनेंट्स पर सेज ग्रीन (Sage Green) के एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा दोनों एसयूवी में स्पेशल मैट और सिल्वर फुट पैडल्स भी दिए गए हैं. 

Hyundai Alcazar Adventure edition

Hyundai Alcazar Adventure edition.

Adventure Edition के वेरिएंट्स और कीमत: 

मॉडल  फ्यूल   ट्रांसमिशन कीमत (एक्स-शोरूम)
Creta SX पेट्रोल मैनुअल 15.17 लाख रुपये
Creta SX (O)   पेट्रोल सीवीटी 17.89 लाख रुपये
Alcazar Platinum  पेट्रोल मैनुअल 19.04 लाख रुपये
Alcazar Platinum डीजल मैनुअल 20.00 लाख रुपये
Alcazar Signature (O) पेट्रोल डीसीटी 20.64 लाख रुपये
Alcazar Signature (O) डीजल ऑटोमेटिक 21.24 लाख रुपये

मिलते ये 21 यूनिट फीचर्स: 

हुंडई का दावा है कि क्रेटा और अल्क़जार दोनों के एडवेंचर एडिशन में 21 यूनिक फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इन्हें रेगुल मॉडलों के मुकाबले और भी बेहतर बनाते हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं कुछ चुनिंदा फीचर्स पर: 

Advertisement
  • डुअल कैमरा के साथ डैशकैम
  • रग्ड डोर क्लैडिंग
  • 3D डिज़ाइनर एडवेंचर मैट
  • फेंडर पर 'एडवेंचर' इम्बेलम
  • स्पोर्टी मेटल पैडल
  • हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल
  • डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो
  • डार्क क्रोम 'CRETA' और 'ALCAZAR' लेटरिंग
  • ब्लैक स्किड प्लेट (आगे, पीछे और साइड में) 
  • ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना
  • ब्लैक फॉग लैंप गार्निश ( केवल ALCAZAR में)
  • ब्लैक ओआरवीएम
  • बॉडी कलर डोर हैंडल 
  • ब्लैक सी-पिलर गार्निश (CRETA)
  • ब्लैक टेलगेट गार्निश (ALCAZAR)
  • ब्लैक कलर के अलॉय व्हील
Hyundai Creta Adventure edition

पावर और परफॉर्मेंस: 

Creta को कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो कि  160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरी ओर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूवी 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement