scorecardresearch
 

Hyundai Creta N Line: धांसू फीचर्स... स्पोर्टी लुक! लॉन्च हुआ क्रेटा का नया अवतार, कीमत है इतनी

Hyundai Creta N Line में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर को नए तरह से सजाया है. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. नई क्रेटा एन लाइन को केवल एक इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई स्पोर्टी एवं परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड नई एसयूवी Hyundai CRETA N Line को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि, नई क्रेटा एन-लाइन ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में आती है. इसमें खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है. नई Creta N-Line की कीमत 16,82,300 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 20,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Advertisement

ये एसयूवी कंपनी के N Line लाइनअप में तीसरा मॉडल है, इससे पहले i20 और Venue के एन-लाइन वेरिएंट को पेश किया गया था. अब तक कंपनी ने N-Line मॉडलों में कुल 22,000 यूनिट्स की बिक्री की है. ह्यूंडई CRETA N Line की लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं CEO उन सू किम ने कहा, 'Creta N-Line मॉडल को स्पोर्टी और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि ग्राहको की जरूरतों को पूरा करता है.'

कैसी है Creta N-Line: 

डिजाइन को और भी आकर्षक बनाते हुए ह्यूंडई CRETA N Line के साइड प्रोफाइल को नए R18 (D= 462 mm) अलॉय व्हील्स के साथ डायनामिक लुक मिलता है. साथ ही रेड फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स तथा साइड सिल पर रेड इंसर्ट्स SUV को यूनिक प्रेजेंस देते हैं. ब्लैक पेंटेड ORVM के साथ साइड, रूफ रेल और C-पिलर्स गार्निश ह्यूंडई CRETA N Line को बाकियों से अलग बनाते हैं. इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट्स के साथ नया फ्रंट बंपर डिजाइन और नया N Line स्पेशिफिक फ्रंट स्किड प्लेट दिया गया है. इसकी लंबाई 4330 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और उंचाई 1635 मिमी है. इस एसयूवी में 2610 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

Advertisement

इंटीरियर:

इसके केबिन को भी कंपनी ने एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इंटीरियर में रेड इंसर्ट्स के साथ प्रीमियम ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर्स इसके केबिन को डायनामिक एनर्जी से भरपूर बनाते हैं. गियर नोब और स्टीयरिंग व्हील पर 'N' बैजिंग दी गई है. N बैजिंग के साथ प्रीमियम लेदरेट सीटों और मेटल पेडल्स को भी सजाया गया है.

Hyundai Creta N Line


पावर और परफॉर्मेंस:

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए ह्यूंडई CRETA N Line में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (N Line एक्सक्लूसिव) और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ 1.5 लीटर की क्षमता का Turbo GDi इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. ये इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए ह्यूंडई CRETA N Line में 3 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल एंड स्पोर्ट) तथा ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड एंड मड) दिए गए हैं, जिससे अलग-अलग तरह के रास्तों पर ड्राइविंग ज्यादा आसान हो जाती है. नए R18 (D= 462 mm) अलॉय व्हील्स और स्पोर्टियर सस्पेंशन के साथ इस SUV में हाई स्पीड पर स्टेबिलिटी मिलती है. हुंडई का दावा है कि ये एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

Advertisement
Hyundai Creta N Line

मिलते हैं ये फीचर्स:

Creta N-Line में कर्विलीनियर 26.03 सेमी (10.25 इंच) का HD इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेमी (10.25 इंच) डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जिसमें मल्टी-लैंग्वेज UI डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बेहतरीन क्लैरिटी एवं फंक्शनैलिटी के साथ फ्यूचरिस्टिक इंटरफेस मिलता है. 10.25 इंच के डिजिटल क्लस्टर की मदद से ड्राइवर्स को अलग-अलग ड्राइव मोड के लिए तैयार की गई थीम में से चुनने का मौका मिलता है. साथ ही, इसमें जरूरी ADAS अलर्ट एवं डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी शामिल है, जिससे सड़क पर चलते समय ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

इस SUV में 70 से ज्यादा ह्यूंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. ह्यूंडई ब्लूलिंक स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. अन्य फीचर्स में इन-व्हीकल असिस्टेंस के लिए सनरूफ ओपन/क्लोज, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) जैसी सुविधाएं दी गई हैं

सेफ्टी फीचर्स:

CRETA N Line में एडवांस्ड एक्टिव एवं पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहकों के लिए 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है. इसमें डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), TPMS हाईलाइन, ऑटो हेडलैंप एवं अन्य जैसे 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS, सराउंड व्यू मॉनीटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनीटर व अन्य समेत 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement