scorecardresearch
 

Hyundai Exter Hy-CNG Duo: टाटा की राह पर हुंडई! डुअल-सिलिंडर के साथ लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती SUV, कीमत है इतनी

Hyundai Exter Hy-CNG Duo: ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली कार है जिसमें CNG टैंक के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, इसी तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी कारों (टिएगो, टिगोर) में किया था.

Advertisement
X
Hyundai Exter Hy-CNG Duo
Hyundai Exter Hy-CNG Duo

Hyundai Exter Hy-CNG Duo Price and Mileage: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी सबसे सस्ती और मशहूर माइक्रो एसयूवी EXTER का नया CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट को एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ (H-CNG Duo) नाम दिया है. यह हुंडई इंडिया की पहली कार है जिसमें CNG टैंक के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि, इसी तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी कारों (टिएगो, टिगोर) में किया था.

Advertisement

क्या है कीमत:

Exter Hy-CNG Duo को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें एस, एसएक्स और एसएक्स नाइट शामिल है. इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Exter CNG केवल मिड-स्पेक्स वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है और बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की Punch CNG से है, जिसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक दिया गाया है. बता दें कि, Punch CNG की कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक जाती है.

Hyundai Exter Hy-CNG Duo

क्या है ट्विन-सिलेंडर तकनीक:

इस तकनीक को सबसे पहले टाटा मोटर्स ने इंट्रोड्यूस किया था. इस टेक्नोलॉजी की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें दो छोटे-छोटे CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे कार के भीतर बूट स्पेस (डिग्गी) में पर्याप्त जगह मिलती है. आमतौर पर पारंपरिक सीएनजी कारों में बड़ा सिलिंडर मिलता है, जिससे बूट-स्पेस से समझौता करना पड़ता है. हुंडई ने अपनी EXTER CNG में 30 लीटर के दो सीएनजी सिलिंडर दिए हैं.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

हुंडई का दावा है कि EXTER CNG 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 68 बीएचपी और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल मोड में यह इंजन 82 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया है.

Exter Hy-CNG Duo वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
S  8.50 लाख रुपये
SX   9.23 लाख रुपये
SX Knight 9.38 लाख रुपये
Hyundai Exter

मिलते हैं ये फीचर्स: 

एक्सटर हाई-सीएनजी डुओ में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, 15-इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल हैं.

बता दें कि, हुंडई इंडिया ने हाल ही में एक्सटर नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है और इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, हुंडई इंडिया एक साल से भी कम समय में एक्सटर माइक्रो एसयूवी की 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छूने के करीब है, क्योंकि कोरियाई ब्रांड ने भारत में 93,000 से ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. अपने प्राइस सेग्मेंट में ये एसयूवी काफी मशहूर है और अब नए डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के बाद पंच से इसका मुकाबला और भी कड़ा होगा.

Advertisement
Advertisement