
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज यानी 10 जुलाई को आखिरकार अपने सबसे किफायती एसयूवी Hyundai Exter को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करती है. इस एसयूवी कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
लुक और डिज़ाइन पर एक नज़र:
हुंडई एक्सटर एसयूवी को बॉक्सी लुक और डिजाइन दिया गया है, जो कि काफी ट्रेंडी नज़र आता है. इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं जो इस एसयूवी को मॉर्डन अपील देते हैं. इसके फ्रंट में H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट DRL's, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट दिए गए हैं. ये स्किड प्लेट्स कार के व्हील के उपर भी बखूबी देखने को मिलते हैं.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसे ब्लैक आउट व्हील आर्च और साइड सिल क्लैडिंग के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्स से सजाया गया है. Hyundai EXTER में एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन भी मिलता है जिसे पैरामीट्रिक डिज़ाइन सी-पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स के साथ आगे बढ़ाया गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV युवाओं को काफी आकर्षित करेगी.
कैसा है इंटीरियर:
इसके केबिन में कंपनी ने 8 इंच (20.32 सेमी) का एचडी इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर इस कार को और भी प्रीमियम बनाता है. कंपनी का दावा है कि इसका मॉर्डन लेगरूम और स्पोर्टी सेमी-लैदर अपहोल्सटरी इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है. नई एसयूवी में मल्टी-लैंग्वेज UAI सपोर्ट (10 क्षेत्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं) के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 एम्बिएंट साउंड दिया गया है जो कि इसके प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है. Hyundai EXTER को क्रूज़ कंट्रोल जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है.
पावर और परफॉर्मेंस:
Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है.
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स:
हुंडई एक्सटर के सभी वेरिएंट में और एंट्री ट्रिम्स (E&S) पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बाकियों से अलग करता है. इनमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल) जैसे कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि सेगमेंट में पहली बार मिलते हैं.
इसके अलावा, हुंडई एक्सटर में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटों के लिए), कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म और कई अन्य फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. यानी कि ये सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं.
सुरक्षा में एक और बेंचमार्क बनाने के लिए Hyundai EXTER 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें हेडलैंप एस्कॉर्ट फ़ंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, Hyundai EXTER डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, टीपीएमएस (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं.
सनरूफ और डैशकैम:
इस SUV में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. कंपनी इस एसयूवी को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. ये पेंट स्कीम इंडिया में पहली बार Exter के साथ पेश किया जा रहा है.
Exter में डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो कि इसे सेग्मेंट सबसे अलग बनाता है. ये कैमरा कार के फ्रंट और रियर दोनों तरफ की स्थिति पर नज़र रखते हैं. इसमें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि, ड्राइविंग (नॉर्मल), कोई घटना (सेफ्टी) या वेकेशन (टाइम-लैप्स) इत्यादि के तौर पर. कैमरे के लिए कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं.
इनसे है मुकाबला:
बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, रेनो किगर और निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. हालांकि सीएनजी पावरट्रेन के साथ आने के चलते ये एसयूवी बढ़त बनाए हुए है. टाटा मोटर्स भी अपने PUNCH CNG को बीते ऑटो एक्सपो में पेश कर चुकी है. लेकिन अभी इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. टाटा पंच को डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा.