scorecardresearch
 

Hyundai Exter किफायती तो है...! लेकिन 'पसंदीदा' फीचर्स लेने पर पता चलेगा असली खेल?

Hyundai EXTER को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 27 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला Tata Punch से है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये तक जाती है.

Advertisement
X
Hyundai EXTER
Hyundai EXTER

60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टिविटी फीचर... 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जिनमें से 26 स्टैंडर्ड फीचर्स, सनरूफ और बहुत कुछ! महज 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली मिनी एसयूवी Hyundai EXTER ने लॉन्च होते ही एक अदद एसयूवी की ख्वाहिश रखने वाले ग्राहकों के बीच खलबली मचा दी. कंपनी ने इस किफायती एसयूवी में भर-भर के फीचर्स दिए हैं और इन्हीं फीचर्स के बूते हुंडई ने उस सेग्मेंट को साधने की कोशिश की है, जिसमें अब तक ब्रांड की मौजूदगी नहीं थी. हुंडई इंडिया के COO तरुण गर्ग ने आज तक से बातचीत में बताया कि, नई EXTER मिनी एसयूवी सेग्मेंट में हुंडई की अनुपस्थिति को दूर करेगी. 

Advertisement

बहरहाल, लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी के फीचर्स को लेकर तगड़ी मार्केटिंग शुरू कर दी थी. ग्राहकों के उस वर्ग को जो एडवांस फीचर्स, सेफ्टी के साथ-साथ माइलेज पर भी नज़र रखते हैं उन्हें टार्गेट कर इस SUV को बाजार में उतारा गया है. जाहिर है, यदि आप भी एक कार खरीदने की सोच रहे हैं या फिर प्लान कर रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत और फीचर्स की लंबी-चौड़ी लिस्ट ने आपको भी आकर्षित किया होगा. 

Hyundai Exter

तो आइये जान लेते हैं कि, अपने पसंदीदा फीचर-लिस्ट वाली कार आपके बजट में आती है या नहीं, इस लेख में हम Hyundai EXTER के सभी वेरिएंट्स के फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, बेस वेरिएंट से जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे तो पिछले वेरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स को छोड़कर अतिरिक्त फीचर्स को लिस्ट किया जाएगा. इसलिए कन्फ्यूज बिल्कुल न हों...! 

Advertisement

सबसे पहले बता दें कि, Hyundai EXTER को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें बेस EX से लेकर, 'S', 'SX', 'SX (O)' और SX (O) Connect शामिल हैं. इसके बेस वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है और इसके CNG का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स केवल EX (O) वेरिएंट में ही दिए जा रहे हैं. 

Hyundai Exter EX: (कीमत: 6.00 लाख रुपये)

  • 6 एयरबैग
  • बॉडी कलर बंपर
  • EBD के साथ ABS
  • कीलेस एंट्री
  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट
  • फ्रंट पावर विंडो
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • ड्राइवर सीट हाइट एड्जेस्टेबल
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर्स
  • LED टेल-लैंप
  • सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम
  • 4.2 इंच MID के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज
  • मैनुअल AC
  • रियर पार्किंग सेंसर
Hyundai Exter Interior

Hyundai Exter S (7.27 लाख से 8.24 लाख रुपये)

Exter S वेरिएंट में कंपनी बेस EX वेरिएंट के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स दे रही है जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और बेहतर बनाते हैं. ये वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CNG वेरिएंट चुनने का भी विकल्प मिलता है. सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं. 

Advertisement
  • 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • वॉयस रिकॉग्नाइजेशन
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • पिछल सीट पर AC वेंट
  • USB टाइप-C पोर्ट (सामने)
  • रियर पावर विंडो
  • 4 स्पीकर
  • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (केवल ऑटोमेटिक में)
  • इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल विंग मिरर
  • रियर पार्सल ट्रे
  • डे/नाइट IRVM
  • 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर
Hyundai Exter Sunroof

Hyundai Exter SX (8.00 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये)

Exter SX वेरिएंट को आप मिड वेरिएंट के तौर पर देख सकते हैं, इस वेरिएंट में आपको 'S' के अलावा कुछ और फीचर्स भी मिलते हैं, जो कि इसे टेक्निकली और भी एडवांस बनाते हैं. इसी वेरिएंट से सनरूफ की शुरुआत होती है. ये वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी उपलब्ध है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं. 

  • सनरूफ (वॉयस इनेबल्ड)
  • 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ISOFIX माउंट (बच्चे के लिए सीट)
  • क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल में)
  • रियर डिफॉगर
  • शॉर्क-फिन एंटिना
  • पैडल शिफ्टर (केवल ऑटोमेटिक में)
Hyundai Exter


Hyundai Exter SX (O) (8.64 लाख से 9.32 लाख रुपये)

Exter SX में एक ऑप्शनल वेरिएंट भी दिया जा रहा है, जिसमें आप अपने जरूरत के अनुसार कुछ फीचर्स को जोड़ भी सकते हैं. ये वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जिसे मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. लेकिन इसमें आपको CNG का विकल्प नहीं मिलेगा. लेकिन इस वेरिएंट में 'SX' के अलावा कुछ फीचर्स दिए जा रहे हैं जो कि इसे और भी महंगा बनाते हैं. 

Advertisement
  • 15 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील
  • लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • लैदर रैप्ड गियर लीवर
  • फुटवेल लाइटिंग
  • कूल्ड ग्लॉव बॉक्स
  • स्मार्ट चाबी (Key)
  • लगेज लैंप (डिग्गी में)
  • वायरलेस चार्जर
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • की-लेस गो
Hyundai Exter Dashcam

Hyundai Exter SX (O) Connect (9.32 लाख से 10.00 लाख रुपये)

ये Exter SX (O) यानी कि ऑप्शनल से भी आगे बढ़कर प्रीमियम टॉप वेरिएंट है. इसमें 'SX' के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए जा रहे हैं. जहां तक पावरट्रेन की बात है तो इसमें भी वैसा ही इंजन और ट्रांमसिशन विकल्प मिलता है जैसा कि 'SX' में दिया जा रहा है. इसमें भी आपको CNG का विकल्प नहीं मिलेगा. इसके फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं. 

  • ब्लूलिंक टेक के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • डैशकैमरा (डुअल कैमरा के साथ)
  • आगे और पीछे मडगार्ड
  • ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स
  • एम्बीएंड साउंड
  • Alexa के साथ होम-टू-कार फीचर

Hyundai EXTER में दिए जाने वाले फीचर्स को देख आप अपने बज़ट के अनुसार वेरिएंट्स का चुनाव कर सकते हैं. फौरी तौर पर बता दें कि,  हुंडई एक्सटर एसयूवी को बॉक्सी लुक और डिजाइन दिया गया है, जो कि काफी ट्रेंडी नज़र आता है. इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं जो इस एसयूवी को मॉर्डन अपील देते हैं. इसके फ्रंट में H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट DRL's, प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी स्किड प्लेट दिए गए हैं. ये स्किड प्लेट्स कार के व्हील के उपर भी बखूबी देखने को मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 27 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला Tata Punch से है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये तक जाती है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement