अपने सपनों की परफेक्ट कार खरीदने से पहले आप कई कारों को ऑनलाइन सर्च करते हैं, कंपेयर करते हैं और फिर कोई फैसला लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 2021 में इंडिया में गूगल पर सबसे ज्यादा किस कार को सर्च किया गया, इतना तो पक्का है कि Maruti और Tata ने इसमें टॉप नहीं किया है...
Hyundai हुई सबसे ज्यादा सर्च
इस बारे ऑस्ट्रेलिया की कंपेयर द मार्केट ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इसमें दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली कारों की लिस्ट बनाई गई है. इस रिपोर्ट के हिसाब से इंडिया में सबसे ज्यादा जिस कार को सर्च को किया गया है वो मारुति या टाटा नहीं, बल्कि Hyundai है. Hyundai की ऑनलाइन मौजूदगी जबरदस्त है. वहीं कंपनी ने 2021 में Alcazar और i20 N Line जैसे नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं. जबकि कई महीनों की वेटिेंग के बावजूद Hyundai Creta और Hyundai Venue कंपनी की सबसे ज्यादा सर्च होने वाली गाड़ियों में से एक है.
दुनिया में Toyota का बोलबाला
अब अगर पूरी दुनिया की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा सर्च होने वाली ऑटो कंपनी है Toyota. जापान की इस कंपनी के कई मॉडल जैसे कि Fortuner, Innova इंडियन मार्केट में भी अपनी जबरदस्त पकड़ रखते हैं. वहीं इसके ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान और दक्षिण अमेरिका एवं अफ्रीका के कई देशों में ऑनलाइन सर्च में Toyota सबसे आगे है.
चीन में बजा Tesla का डंका
रिपोर्ट के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) मार्केट चीन में लोगों ने Tesla के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया है. वहीं अमेरिका और कनाडा में Ford ने दबदबा बनाए रखा है, जबकि मेक्सिको में Nissan की गाड़ियों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
ये भी पढ़ें: