साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ( Hyundai) अपनी पॉपुलर कार वेन्यू को नए अंदाज में पेश करने वाली है. कंपनी आज (6 सितंबर) नई वेन्यू एन लाइन (New Venue N line) को भारतीय मार्केट (Indian Market) में लॉन्च करेगी. I20 N लाइन की तरह ही, आने वाली Venue N Line को भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कंपनी लेकर आ रही है. Venue N Line में ट्वीड सस्पेंशन और एग्जॉस्ट सेटअप मिलेगा. कंपनी ने नई वेन्यू के लिए प्री-बुकिंग की शुरू कर दी है.
इतनी है बुकिंग अमाउंट
नई Venue N line को 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि नई वेन्यू एन लाइन को मेटावर्स पर लॉन्च किया जाएगा. नई वेन्यू एन लाइन घरेलू मार्केट में पैसेंजर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 को टक्कर देगी. कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को स्पोर्टी लुक दिया है.
दिखेगा प्रीमियम इंटीरियर
2022 वेन्यू एन लाइन में नए ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, डुअल-टिप एग्जॉस्ट जैसे कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. कार के फ्रंट फेंडर, टेलगेट और ग्रिल में भी 'एन लाइन' बैज नजर आ सकता है. नई वेन्यू मौजूदा मॉडल से थोड़ी अलग होगी. इसका इंटीरियर भी अधिक प्रीमियम होगा. नई Hyundai Venue N लाइन को दो वैरिएंट N6 और N8 में पेश किया जाएगा.
मिलेंगे ये फीचर्स
नई वेन्यू के टॉप मॉडल में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, बोस साउंड सिस्टम, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. माना जा रहा है कि नई वेन्यू एन लाइन में DCT और iMT वर्जन में 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा.
हालांकि, स्टैंडर्ड वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते रहेंगे. वेन्यू एन लाइन के 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है. नई वेन्यू के केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक थीम नजर आएगा, जो इसे वेन्यू के रेगुलर वैरिएंट से अलग बनाता है.
मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ
हुंडई की नई वेन्यू इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी और इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक के साथ 30 सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे नॉर्मल, इको और स्पोर्ट. कंपनी इसे आज 12 बजे दोपहर के आसपास लॉन्च करने वाली है.