scorecardresearch
 

Tuscon के बाद Hyundai की ये सेडान भी हुई क्रैश टेस्ट में फेल, मिली जीरो सेफ्टी रेटिंग

हुंडई (Hyundai) की एसयूवी टक्सन (Tucson) को हाल ही में लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP) के क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली थी. अब कंपनी की सबसे पॉपुलर सेडान कारों में से एक Hyundai Verna भी क्रैश टेस्ट में फेल हो गई है.

Advertisement
X
क्रैश टेस्ट में फेल हुई Hyundai Verna
क्रैश टेस्ट में फेल हुई Hyundai Verna
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों के लिए भी नहीं सुरक्षित
  • साइड से टक्कर में दे मामूली सुरक्षा
  • सिर्फ ड्राइवर के लिए पर्याप्त सुरक्षित

हुंडई (Hyundai) की एसयूवी टक्सन (Tucson) को हाल ही में लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP) के क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली थी. अब कंपनी की सबसे पॉपुलर सेडान कारों में से एक Hyundai Verna भी क्रैश टेस्ट में फेल हो गई है.

Advertisement

Hyundai Accent का क्रैश टेस्ट
इंडियन मार्केट में हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) के नाम से मिलने वाली ये सेडान दक्षिण अमेरिकी बाजार में हुंडई एक्सेंट (Hyundai Accent) नाम से बेची जाती है. यहां इस कार में सिर्फ ड्राइवर साइड पर एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है. लैटिन एनसीएपी ने बुधवार को इसके क्रैश टेस्ट का एक वीडियो रिलीज किया.

क्रैश टेस्ट में फेल हुई Verna
लैटिन एनसीएपी ने Hyundai Verna के कई क्रैश टेस्ट किए हैं. इसके परिणाम के हिसाब से सामने से टक्कर होने पर ये कार ड्राइवर को पर्याप्त सुरक्षा देती है लेकिन साथ बैठे यात्री के लिए बहुत बुरी साबित होती है. इसलिए इसे क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग (Zero Rating In Latin NCAP Crash Test) मिली है.

साइड से टक्कर होने पर गाड़ी सवारों के सिर और सीने को मामूली सुरक्षा मिलती है. जबकि पेट के हिस्से को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है. जबकि अचानक से झटका लगने की स्थिति में ये कार गर्दन को मामूली सुरक्षा ही देती है.

Advertisement

बच्चों के लिए भी नहीं सुरक्षित
लैटिन एनसीएपी की रेटिेंग में Hyundai Verna को बच्चों के लिए भी पर्याप्त तौर पर सुरक्षित नहीं पाया गया. इसकी वजह इस कार में चाइल्ड रिस्ट्रेंट सिस्टम का अभाव है. हालांकि फ्रंट में एयरबैग का नहीं होना इस कार के अधिकतर सेफ्टी पैरामीटर पर असुरक्षित होने का मुख्य कारण है. वहीं इंडियन मार्केट में फ्रंट की दोनों सीट पर एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें: 


Advertisement
Advertisement