scorecardresearch
 

Tata Punch का चला जादू, अब Hyundai लेकर आ रही टक्कर की कार, ये होगा नाम

टाटा मोटर्स की नई गाड़ी Tata Punch का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं दूसरी कंपनियों के बीच इसने खलबली पैदा कर दी है. ऐसे में Hyundai Motors बहुत जल्द पंच को टक्कर देने वाली कार लेकर आ रही है. जानें इसके बारे में...

Advertisement
X
टाटा पंच को मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा पंच को मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरिया में आ चुकी है ऐसी कार
  • देगी Kiger, Ignis को भी टक्कर
  • मिल सकते है कई इंजन ऑप्शन

टाटा मोटर्स की नई गाड़ी Tata Punch का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं दूसरी कंपनियों के बीच इसने खलबली पैदा कर दी है. ऐसे में Hyundai Motors बहुत जल्द पंच को टक्कर देने वाली कार लेकर आ रही है. जानें इसके बारे में...

Advertisement

आएगी Hyundai की नई एसयूवी

Hyundai Motors बहुत जल्द अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला सकती है. इसके 2023 तक मार्केट में आने की उम्मीद है. कंपनी ने इसे इंडिया लाने की भी प्लानिंग कर ली है. अभी सामने आई जानकारी के मुताबिक इसका कोडनेम Ai3 है.

कोरिया में आ चुकी है ऐसी कार

Hyundai ने कुछ वक्त पहले दक्षिण कोरिया के बाजार में Hyundai Casper लॉन्च की थी. ये भी एक माइक्रो एसयूवी है. इसमें कंपनी दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देती है. एक ऑप्शन 1.0 लीटर का मल्टी-पॉइंट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है. ये क्रमश: 75hp और 99hp की मैक्स पॉवर जेनरेट करते हैं.

इंडियन मार्केट में कपंनी Casper को 1.2 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में भी उतार सकती है. ये हुंडई की Grand i10 Nios की तरह 83hp की पॉवर जेनरेट कर सकता है.

Advertisement

देगी Kiger, Ignis को भी टक्कर
Hyundai Ai3 या Casper कई एडवांस फीचर से लैस होगी. ये सिर्फ Tata Punch को ही टक्कर नहीं देगी, बल्कि Renault Kiger, Mahindra KUV100 और  Maruti Suzuki Ignis को भी कड़ी चुनौती पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement