scorecardresearch
 

Hyundai's Flying Car: न जाम का झंझट... न पेट्रोल की चिंता! ट्रैफिक के बीच से सीधे आसमान में उड़ेगी कार

Hundai ने अपने नए फ्लाइंग कार (Flying Car) का डिज़ाइन पेटेंट दायर किया है, जिसमें एक ड्रोन को भी शामिल किया गया है. ये एक बेहद ही अनोखी कार होगी, जो कि सड़क पर चलने के साथ ही हवा में भी उड़ सकेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Flying Car
सांकेतिक तस्वीर: Flying Car

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने एक ऐसी कार का कॉन्सेप्ट तैयार करने की योजना बनाई है, जिसने दुनिया के ऑटो एक्सपर्ट्स को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल, हुंडई अपने दो अलग-अलग कॉन्सेप्ट्स को एक साथ मर्ज कर हवा में उड़ने वाली कार के तौर पर तैयार कर रही है. ये एक फ्लाइंग कार होगी, जो कि डिटैचेबल (अलग हो जाने वाले) ड्रोन के साथ आएगी. यानी ये कार न केवल सड़क पर फर्राटा भरेगी बल्कि हवा में भी आसानी से उड़ सकेगी. हुंडई ने अपने इस डिज़ाइन का US ट्रेडमार्क ऑफिस में पेटेंट भी दायर किया है. 

Advertisement

हुंडई के अनुसार, जमीन पर चलने वाले और हवा में उड़ने वाले, दोनों तरह के वाहनों की अपनी सीमाएं होती हैं. लेकिन उनका ये कॉन्सेप्ट उनकी सभी समस्याओं का समाधान करता है. ये कॉन्सेप्ट न केवल सड़क पर आसानी से दौड़ सकता है बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे हवा में भी आसानी से उड़ाया जा सकता है. हुंडई वैकल्पिक ईंधन जैसे हाइड्रोजन और सिंथेटिक विकल्पों की भी तलाश कर रही है. हालांकि इसमें बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. 

Hyundai की फ्लाइंग कार का पेटेंट इमेज.

Hyundai की फ्लाइंग कार का पेटेंट इमेज.

चार्जिंग की टेंशन भी होगी दूर: 

एक इलेक्ट्रिक कार के लिए ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन इस कॉन्सेप्ट में इलेक्ट्रिक कार के साथ ही ड्रोन भी दिया जा रहा है. इस स्थिति में यदि कार की बैटरी ड्रेन होती है या खत्म होती है कार के उपर लगा ड्रोन इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक मोबाइल चार्जिंग स्टेशन के रूप में काम कर सकता है. जिससे कार को किसी और चार्जिंग स्टेशन पर ले जाने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि इसके बैटरी पैक या पावर आउटपुट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 

Advertisement

इस तकनीक का सबसे दिलचस्प लाभ एक बेहतर माल परिवहन के तौर पर भी देखा जा रहा है. भारी ट्र्रैफिक के बीच जरूरत पड़ने पर ड्रोन से अटैच ग्राउंड-बेस्ड व्हीकल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा में उड़ाते हुए ले जाया जा सकता है. इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज से भी ये वाहन काफी बेहतर साबित होगा, यानी कि ग्राउंड व्हीकल को एक जगह पर खड़ी कर के ड्रोन को आस-पास के इलाकों में निगारानी करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये है चुनौती: 

Hyundai के इस कॉन्सेप्ट व्हीकल के लिए एक बड़ी चुनौती भी होगी. क्योंकि ग्राउंड-बेस्ड व्हीकल जिसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जाहिर है कि उसका वजन ज्यादा होगा. ऐसे में कंपनी जिस डिटैचेबल ड्रोन का इस्तेमाल करने की बात कर रही है, जैसा कि पेटेंट इमेज में दिखाया गया है, उस ड्रोन का साइज एक बड़ी चुनौती है. यानी कि कंपनी को एक बड़े साइज के ड्रोन को इससे अटैच करना होगा ताकि वो आसानी से ग्राउंड व्हीकल को हवा में उठा सके. 

फिलहाल, अभी इस कॉन्सेप्ट व्हीकल का पेटेंट दायर किया गया है और इससे जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी ही सामने आ सकती है. हुंडई हमेशा से ही एडवांस और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी पर काम करती रही है. इसका हुंडई मोबिज डिवीजन इस तरह के नए रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए ही जाना जाता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि, भविष्य में ट्रांसपोर्टेशन किसी साइंस फिक्शन फिल्मों के ही तरह आगे बढ़ेगा. 
 

Advertisement
Flying Car

XPeng द्वारा तैयार किया गया फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट: 

चीन की कंपनी ने भी दिखाया ऐसा ही कॉन्सेप्ट: 

ऐसा नहीं है कि, हुंडई पहली ऐसी कंपनी है जिसने इस तरह के कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू किया है. इससे पहले पिछले साल चीन बेस्ड XPeng ने भी कुछ ऐसा ही कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था. ये एक प्रोटोटाइप मॉडल था, जिसमें कार के उपर चार बड़े ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. कंपनी ने इस प्रोटोटाइप की बाकयदा टेस्टिंग की थी और इसका वीडियो भी शेयर किया था. इस कार को आसानी से एक जगह से किसी हेलिकॉप्टर की तरह टेक-ऑफ और लैंड कराया जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement