scorecardresearch
 

इन 10 शहरों में CNG Car चलाना सबसे महंगा, बढ़े गैस के दाम

पेट्रोल और डीजल के बाद देश के कई शहरों में CNG के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके चलते अब सीएनजी कार चलाना भी महंगा हो गया है. कानपुर समेत इन 10 शहरों में CNG Car चलाना अब सबसे महंगा हो गया है.

Advertisement
X
IGL ने बढ़ाए गैस के दाम
IGL ने बढ़ाए गैस के दाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे सस्ती CNG दिल्ली-एनसीआर में
  • कानपुर में 75 रुपये किलो का भाव
  • अजमेर-रेवाड़ी में गैस 70 रुपये के पार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत पाने के लिए आम आदमी CNG Car खरीदता है, लेकिन अब उसका सीएनजी कार चलाने का खर्च भी बढ़ने वाला है. खासकर के इन 10 शहरों में, जहां सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद सीएनजी कार चलाना सबसे महंगा हो गया है.

Advertisement

कानपुर में 75 रुपये किलो का भाव
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने हाल में सीएनजी गैस के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी (IGL CNG Price Hike) की है. कंपनी का मुख्य कारोबार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में है, लेकिन कंपनी कानपुर से लेकर रेवाड़ी, अजमेर जैसे शहरों में भी CNG Gas की सप्लाई करती है. कंपनी के नेटवर्क में गैस का सबसे ज्यादा दाम कानपुर में 71.82 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसी दाम पर सीएनजी गैस उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और फतेहपुर शहरों में भी मिल रही है. हालांकि कानपुर में सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली अन्य कंपनी CUGL जनवरी 2022 से 75 रुपये किलोग्राम के रेट से सीएनजी की बिक्री कर रही है.

अजमेर-रेवाड़ी में गैस 70 रुपये के पार
आईजीएल के नेटवर्क में रेवाडी के साथ-साथ अजमेर, पाली और राजसमंद जैसे शहर भी हैं. रेवाड़ी में सीएनजी गैस का दाम 70.48 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बाकी तीनों शहरों में ये दाम 70.31 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Advertisement

सबसे सस्ती CNG दिल्ली में
आईजीएल का मुख्य बिजनेस दिल्ली में है. दिल्ली में कंपनी की गैस सबसे सस्ती 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में शामिल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका भाव 62.58 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामिली में 67.26 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 68.37 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में 68.68 रुपये प्रति किलोग्राम है.

(सभी आंकड़े कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं.)

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement