MG Motors ने अपनी मिड-साइज एसयूवी MG Astor को भारत में लॉन्च कर दी है. MG Astor को कंपनी ने 4 वेरिएंट में उतारा है. इसे Style, Super, Smart, Sharp ट्रिम में लॉन्च किया है. Sharp इस SUV का टॉप वेरिएंट है.
MG Motors ने Astor को 9,78,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. जबकि अधिकतम एक्श शोरूम कीमत 16,78,000 रुपये है. अगर आप इस कार को लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने बताया कि इसकी बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. MG Astor की मार्केट में सीधी टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos से होनी है.
इस साल में 5000 यूनिट्स बेचने का प्लान
लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने बताया कि इस SUV की डिलीवरी नवंबर से शुरू हो जाएगी, और कंपनी की योजना है कि साल 2021 में इस SUV की कम से कम 5000 यूनिट्स सेल की जाएगी.
MG Motors ने बताया कि Astor देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कार है. इस कार में एक AI रोबोट होगा, जो आप से बातें करेगा और कार के कई कनेक्टेड फीचर्स को चलाएगा. MG Astor में जो एआई रोबोट होगा, उसकी आवाज पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक (Deepa Malik) ने दी है. ये रोबोट कार के कनेक्टेड फीचर्स से जुड़े कई काम करेगा.
साथ ही आपके लिए गाना गाने, चुटकुला सुनाने, विकीपीडिया से किसी बात की जानकारी देने और समाचार पढ़ने का काम करेगा. ये कार के डैशबोर्ड पर लगने वाली मूर्ति की जगह लगा होगा और सनरूफ खोलने, नेविगेशन चालू करने जैसे काम भी करेगा. इमरजेंसी या फिर कार खो जाने की स्थिति में आप इस डिजिटल चाबी का इस्तेमाल कर अपनी कार को अनलॉक, लॉक या फिर ड्राइव कर सकेंगे. गाड़ी कुल 27 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और लगभग 49 सेफ्टी फीचर्स के साथ (वेरिएंट पर निर्भर करेगा) आएगी.
MG Astor में इंजन
MG Astor असल में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का ही ICE वर्जन है. ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. ये 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा. ये 140 PS की अधिकतम पॉवर और 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा एक और ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का है. ये 110 PS की अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
MG Astor में इस सेगमेंट की पहली ऐसी कार है, जिसमें ‘एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)’ दिया गया है. इसमें 14 ऑटोनोमस फीचर के बीच एडवांस क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और स्पीड असिस्ट शामिल हैं. इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग, हिल होल्ड, हिल डिसेंट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट फॉगलैम्प और इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक भी हैं जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं.